दोपहर में चुभने लगी धूप, छत्तीसगढ़ में अभी और बढ़ेगी गर्मी, जानिए आपके इलाके में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज

दोपहर में चुभने लगी धूप, छत्तीसगढ़ में अभी और बढ़ेगी गर्मीः Afternoon sun started stinging in Chhattisgarh, and the heat will increase

दोपहर में चुभने लगी धूप, छत्तीसगढ़ में अभी और बढ़ेगी गर्मी, जानिए आपके इलाके में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज
Modified Date: November 29, 2022 / 08:17 pm IST
Published Date: March 2, 2022 11:05 am IST

रायपुरः Temp of Chhattisgarh  छत्तीसगढ़ में आने वाले दिनों में गर्मी और बढ़ने वाली है। मौसम विभाग का कहना है कि प्रदेश में बन रही उत्तर और दक्षिण से आने वाली हवा अब महाराष्ट्र की ओर बढ़ गई है। इसकी वजह से प्रदेश का मौसम शुष्क रहेगा। हालांकि तापमान में कोई विशेष बदलाव नहीं होगा। अभी कुछ दिनों तक मौसम ऐसे ही रहने के आसार हैं। वहीं अब दोपहर की धूप चुभने लगी है। रायपुर का अधिकतम तापमान 33.9 और न्यूनतम तापमान 20.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि आने वाले दिनों में गर्मी और बढ़ेगी।

Read  more :  ‘रुद्राक्ष महोत्सव’.. विवाद, सियासत और संग्राम! मध्यप्रदेश में ‘रुद्राक्ष महोत्सव’ को लेकर गरमाई सियासत, भाजपा-कांग्रेस में वार-पलटवार

heat will increase वहीं देश की बात करें तो भारत के अधिकांश हिस्सों में इस बार मार्च से मई के बीच भीषण गर्मी पड़ने की आशंका है। आईएमडी के मुताबिक पश्चिम से लेकर मध्य और उत्तर पश्चिम भारत तक के पूरे इलाके में मार्च से मई के बीच भीषण गर्मी पड़ेगी।

 ⁠

Read  more :  कोल संकट पर सियासी बोल! SECL की लापरवाही..कोयले के लिए तरसे उद्योग! छत्तीसगढ़ के हितों के नुकसान का जिम्मेदार कौन? 

दिल्ली और एनसीआर में सामान्य से ज्यादा तापमान रहने का पूर्वानुमान है। हालांकि इतनी गर्मी के बावजूद दिल्ली की गर्मी प्रायद्वीपीय भारत, पूर्व, उत्तर-पूर्व और उत्तरी मैदान की तुलना में कम रहेगी। इसका सीधा मतलब यह है कि पूरे देश में इस बार रिकॉर्डतोड़ गर्मी का पूर्वानुमान है।


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।