चक्रवाती तूफान गुलाब के असर से हवाई सफर प्रभावित, बस्तर के इलाकों में बीती रात से हो रही बारिश

cyclonic storm Gulab : दक्षिण छत्तीसगढ़ के कई जिलों में बीती रात से बारिश हो रही है। जिसके चलते जनजीवन प्रभावित हुआ है।

चक्रवाती तूफान गुलाब के असर से हवाई सफर प्रभावित, बस्तर के इलाकों में बीती रात से हो रही बारिश
Modified Date: November 29, 2022 / 08:18 pm IST
Published Date: September 27, 2021 3:13 am IST

cyclonic storm Gulab news

जगदलपुर। cyclonic storm Gulab : चक्रवाती तूफान गुलाब का असर छत्तीसगढ़ में नजर आ रहा है। दक्षिण छत्तीसगढ़ के कई जिलों में बीती रात से बारिश हो रही है। जिसके चलते जनजीवन प्रभावित हुआ है। वहीं खराब मौसम को देखते हुए विमान सेवा प्रभावित हुआ है।

ये भी पढ़ें : ‘शिशु मंदिर से ही सिखाई जाती है नफरत’, दिग्गी के इस बयान पर बरसे वीडी शर्मा और सांसद प्रज्ञा ठाकुर

 ⁠

हैदराबाद-जगदलपुर-रायपुर विमान सेवा को ​स्थगित कर दिया है। इधर राजधानी में भी चक्रवाती तूफान गुलाब के असर के चलते मौसम में जबरदस्त बदलाव हुआ है। बीती रात से ठंडी हवाएं चल रही है। वहीं सुबह से आसमान में बादल छाए हुए हैं। जिसके चलते तापमान में गिरावट हुई है।

ये भी पढ़ें : मेरे साथ सेक्स करो नहीं तो तुम्हारे चेहरे पर फेंक दूंगा तेजाब, बेटे की कर दूंगा हत्या, कंडक्टर ने शिक्षिका पर बनाया दबाव

यहां हो रही बारिश

चक्रवाती तूफान गुलाब का दक्षिण बस्तर के कई इलाकों में देर रात से बारिश हो रही है। सुकमा, छिंदगढ़, दोरनापाल, कोन्टा समेत कई इलाक़ों में बारिश के साथ-साथ ठंडी हवाएं चल रही है।

ये भी पढ़ें : कांग्रेस में दो फाड़? कैप्टन के 5 करीबियों को नहीं मिली चन्नी कैबिनेट में जगह, 7 नए चेहरे को मिली जगह


लेखक के बारे में