Ajay Chandrakar Angry on Congress : ‘कांग्रेस नेताओं के पास कोई काम नहीं, पेपर पढ़कर देते हैं बयान’… इस मुद्दे को लेकर बरसे अजय चंद्राकर

'कांग्रेस नेताओं के पास कोई काम नहीं, पेपर पढ़कर देते हैं बयान'... Ajay Chandrakar said- Congress leaders give statements only after reading newspapers

Ajay Chandrakar Angry on Congress : ‘कांग्रेस नेताओं के पास कोई काम नहीं, पेपर पढ़कर देते हैं बयान’… इस मुद्दे को लेकर बरसे अजय चंद्राकर

Ajay Chandrakar Statement


Reported By: Supriya Pandey,
Modified Date: July 16, 2024 / 03:22 pm IST
Published Date: July 16, 2024 2:01 pm IST

रायपुरः Ajay Chandrakar Angry on Congress छत्तीसगढ़ भाजपा के दिग्गज नेता और कुरूद से विधायक अजय चंद्राकर ने एक बार फिर कई मुद्दों पर कांग्रेस को घेरा। उन्होंने लोकसेवा आयोग के दफ्तर में सीबीआई की दबिश को लेकर कहा कि परीक्षा की विश्वसनीयता छत्तीसगढ़ से ही कठघरे में खड़ी हुई हुई है। गड़बड़ियों के समय कांग्रेस का शासन था और इसी समय छत्तीसगढ़ में परीक्षाओं की में गड़बड़ी शुरू हुई थी। NEET और CGPSC में हुई गड़बड़ियों को लेकर कांग्रेस की विचार अलग-अलग है। पीएम मोदी की गारंटी थी कि हम सीजीपीएससी घोटाले की जांच करायेंगे। अब जांच शुरू हो गई है। छत्तीसगढ़ के बेरोज़गारों को जल्द ही न्याय मिलेगा।

Read More : Ajay Chandrakar On Congress : कांग्रेस ने की मानसून सत्र की अवधि बढ़ाने की मांग, भड़के पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर, कह दी ये बड़ी बात 

Ajay Chandrakar Angry on Congress छत्तीसगढ़िया ओलंपिक बंद होने के संबंध में विधायक अजय चंद्राकर ने कहा कि आगामी विधानसभा सत्र में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक को लेकर सवाल लगे हुए हैं। सदन में नए तथ्य सामने आएंगे। जब तक हम इसे परिणाम तक नहीं ले जाएंगे, तब तक सवाल लगते रहेंगे। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का पैसा और राजीव युवा मितान क्लब का पैसा एक ही जगह खर्च हुआ हैं। दोनों के पैसे का जब तक हिसाब-किताब नहीं होता, तब हम चुप नहीं बैठेंगे।

 ⁠

Read More : Ajay Chandrakar On Congress : CGPSC घोटाले को लेकर एक्शन में CBI, पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर बोले- बेरोजगारों को जल्द मिलेगा न्याय, कांग्रेस पर भी साधा निशाना

कांग्रेस के नेता केवल पेपर पढ़कर देते हैं बयान

पखांजूर के आवासीय छात्रावास में नाबालिग के गर्भवती होने के मामले में कांग्रेस की ओर गठित जांच कमेटी को लेकर अजय चंद्राकर ने कहा कि छात्रावास की अधीक्षिका निलंबित हुई है। मलेरिया के मामले में मंत्री ने खुद बीजापुर का दौरा किया है। इससे स्पष्ट कि बीजेपी की सरकार उन मामलों में गंभीर है। सभी चीजें सामने आएंगी। कोई भी तथ्य ऐसा नहीं, जिसे छिपाया जाए। कांग्रेस के पास कोई काम नहीं है। उनके नेता केवल पेपर पढ़कर बयान देते हैं।

Read More : Stenographer Vacancy 2024: स्टेनोग्राफर पद के लिए निकली भर्ती, ग्रेजुएट कर सकते हैं अप्लाई, जानें आवेदन प्रक्रिया और मंथली सैलरी… 

कांग्रेस ने किया संसदीय परंपराओं को दूषितः अजय

कांग्रेस की ओर मानसून सत्र की अवधि बढ़ाने की मांग की जा रही है। इसे लेकर विधायक चंद्राकर ने कहा कि चरणदास महंत को सोचना चाहिए। भूपेश बघेल ने कितने दिनों का सत्र बुलाया था। विधानसभा अध्यक्ष थे तो उनको भूमिका क्या थी? ऐसी बातें नहीं करनी चाहिए जिसके लिये ख़ुद दोषी हो। सबसे छोटा सत्र बुलाने का श्रेय अजीत जोगी और भूपेश बघेल के पास हैं। इन्होंने परंपराओं को दूषित किया हैं। उन्हें बोलने का कोई अधिकार नहीं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।