पटवारी संघ की हड़ताल खत्म होने के बाद मंत्री अजय चंद्राकर का बड़ा बयान, कहा- पटवारी, अंगबाड़ी, मितानिन ये छोटे लोग है

पटवारी संघ की हड़ताल खत्म होने के बाद मंत्री अजय चंद्राकर का बड़ा बयान! Ajay Chandrakar's big statement after the strike of Patwari

पटवारी संघ की हड़ताल खत्म होने के बाद मंत्री अजय चंद्राकर का बड़ा बयान, कहा- पटवारी, अंगबाड़ी, मितानिन ये छोटे लोग है

BJP MLA Ajay Chandrakar said to CM and Kawasi Lakhma I LOVE YOU

Modified Date: June 16, 2023 / 01:48 pm IST
Published Date: June 16, 2023 1:48 pm IST

रायपुर। Ajay Chandrakar’s big statement after the strike of Patwari जनहित में काम प्रभावित होने का हवाला देते हुए राजस्व पटवारी संघ 15 जून को हड़ताल समाप्त कर अपने काम पर लौट आए हैं। हड़ताल खत्म कर पटवारी संघ के पदाधिकारी मुख्यमंत्री भूपेश बघेलमुलाकात की। इस मामले में अब बीजेपी के पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने कहा कि पटवारी, अंगबाड़ी, मितानिन ये छोटे लोग है। जो छोटे पदों में काम करते है। उनके लिए एस्मा हैं उनके लिए सब चीज़ है। ये ही वास्तव में छग का प्रतिनिधित्व करते हैं। इन्हें ही छत्तीसगढ़िया बोलते है। लेकिन इनके लिए संवेदना नहीं हैं। बाहर से छग से लूटने के लिए गिरोह लाए है।

Read More: शुक्र के गोचर से बदलेगा इन राशि वालों का भाग्य, जीवन में बढ़ेगा रिश्तों का महत्त्व, होगी पैसों की बारिश 

Ajay Chandrakar’s big statement after the strike of Patwari उल्लेखनीय है कि पटवारी संघ 15 मई से हड़ताल पर थे। पटवारियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल के चलते आम जनता के राजस्व संबंधी कार्यों को निपटाने में काफी कठिनाई आ रही थी। राजस्व विभाग से जुड़ी अत्यावश्यक सेवाओं में हो रही बाधा के चलते शासन ने पटवारियों के कार्य करने से इंकार किए जाने का प्रतिषेध किया था।

 ⁠

Read More: रिलीज होते ही छाई ‘आदिपुरुष’… प्रभास की एंट्री और एक्शन देख झूमे फैंस, इस बात ने किया दर्शकों को निराश 

पटवारियों की हड़ताल के चलते शिक्षा सत्र चालू होने एवं रिक्त पदों की भर्ती प्रक्रियाधीन होने से विद्यार्थियों को जाति, निवास, आय प्रमाण पत्र प्राप्त करने में कठिनाई हो रही थी। इन जरूरी दस्तावेजों के नहीं बनने से विद्यार्थियों को दिक्कतें हो रही थी। वहीं किसानों को भी परेशानी हो रही थी। लेकिन अब लोगों की समस्याओं को देखते हुए पटवारियों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल वापस ले ली है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।