सभी धर्मांतरण भाजपा सरकार में हुए ! पूर्व मंत्री डहरिया का बड़ा बयान, उमेश पटेल ने लोकसभा के लिए BJP का मुद्दा बताया

conversions in chhattisgarh: वहीं धर्मांतरण पर पूर्व मंत्री उमेश पटेल ने कहा है कि कांग्रेस सरकार के संरक्षण में धर्मांतरण नहीं हुआ। बीजेपी के पास कोई सबूत है तो सामने लाए। उमेश पटेल ने कहा कि लोकसभा के लिए बीजेपी धर्मांतरण का मुद्दा लाई है।

सभी धर्मांतरण भाजपा सरकार में हुए ! पूर्व मंत्री डहरिया का बड़ा बयान, उमेश पटेल ने लोकसभा के लिए BJP का मुद्दा बताया
Modified Date: January 27, 2024 / 06:29 pm IST
Published Date: January 27, 2024 6:20 pm IST

conversions in chhattisgarh रायपुर। धर्मांतरण को लेकर पूर्व मंत्री शिव डहरिया ने कहा है कि कांग्रेस की सरकार में एक भी धर्मांतरण नहीं हुआ है। विपक्ष में रहते हुए बीजेपी एक केस भी नहीं बता पाई। डहरिया ने कहा कि सभी धर्मांतरण भाजपा सरकार में हुए थे। घर वापसी कहीं फर्जी तो नहीं है इसकी जांच होनी चाहिए।

वहीं धर्मांतरण पर पूर्व मंत्री उमेश पटेल ने कहा है कि कांग्रेस सरकार के संरक्षण में धर्मांतरण नहीं हुआ। बीजेपी के पास कोई सबूत है तो सामने लाए। उमेश पटेल ने कहा कि लोकसभा के लिए बीजेपी धर्मांतरण का मुद्दा लाई है।

read more: श्री सत्यसाई संजीवनी अस्पताल ने अयोध्या में लगाया चिकित्सा शिविर, राममंदिर पहुंच रहे पर्यटकों की कर रहा सेवा 

 ⁠

बता दें कि राजधानी रायपुर में आज 1000 से ज्यादा धर्मांतरित लोगों की घर वापसी हुई है। इस पर स्व. दिलीप सिंह जूदेव के बेटे प्रबल प्रताप जूदेव ने कहा छत्तीसगढ़ में सेवा के नाम पर धर्मांतरण हुआ। चंगाई सभा और दबाव में धर्मांतरण हुआ है । कांग्रेस सरकार में सबसे ज्यादा धर्मांतरण हुआ है। धर्मांतरण को रोकने के लिए हिंदू भाई जागे। देश विरोधी ताकतों के खिलाफ लड़ते रहेंगे।

read more: MP Dairy State: पशुपालकों के लिए खुशखबरी… प्रदेश के सभी जिलों में बनेंगे डेयरी स्टेट, पशुपालकों को विकसित प्लॉट देगा विभाग 

प्रबल प्रताप जूदेव ने कवासी लखमा पर हमला बोलते हुए कहा कि कवासी लखमा आकर घर वापसी का कार्यक्रम देखें। कवासी लखमा बागेश्वर धाम के फंदे से दूर रहे। बागेश्वर धाम ठठरी और गठरी दोनों बांधते हैं। धर्मांतरण हुआ है कवासी लक्ष्मण राजनीती छोड़ दें। प्रबल प्रताप जूदेव ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि कुनकुरी के चर्च में धर्मांतरण गतिविधियां होती है। प्रबल प्रताप ने बागेश्वर के बयान का समर्थन किया प्रबल प्रताप ने संकेतों में कहा चर्चा टूटना चाहिए।देश विरोधी संस्थानों पर कार्रवाई होनी चाहिए।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com