All covid restrictions removed from capital Raipur

पूरी तरह अनलॉक हुआ रायपुर, शादी में आ सकेंगे अनलिमिटेड मेहमान, पूरी क्षमता के साथ संचालित होंगे शापिंग मॉल सिनेमाघर

पूरी तरह अनलॉक हुआ रायपुर, शादी में आ सकेंगे अनलिमिटेड मेहमानः All covid restrictions removed from capital Raipur

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:07 PM IST, Published Date : March 13, 2022/9:54 pm IST

रायपुर : All covid restrictions removed in Raipur छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर अब पूरी तरह से अनलॉक हो गया है। शापिंग मॉल, जिम, सिनेमाघर, लाइब्रेरी और स्वीमिंग पूल में अब 50 फीसदी की बंदिश हटा दी गई है। शादी समारोह को लेकर सभी तरह की पाबंदी हटा दी गई है। अब तक विवाह स्थल पर 50 फीसदी उपस्थिति की अनुमति थी। इसे भी खत्म कर दिया गया है।

Read more : छत्तीसगढ़ः सात दिन पहले ही होली मनाते है इस गांव के लोग, जानिए क्या है वजह 

All covid restrictions removed शादी के लिए अब पहले से तहसील ऑफिस से अनुमति लेने की भी जरूरत नहीं है। पहले की तरह ही बिना आवेदन के शादी समारोह आयोजित किए जा सकते हैं। कोरोना के हर दिन 5 से कम मरीज मिल रहे हैं। शहर में मरीजों की संख्या कम होने से कंटेनमेंट जोन पहले ही खत्म कर दिए गए हैं।

Read more : कांग्रेस पार्टी की अध्यक्ष बनी रहेंगी सोनिया गांधी, CWC की बैठक में लिया गया फैसला

आदेश में कहा गया है कि कोरोना गाइडलाइन के तहत मास्क, सेनेटाइजर और सोशल-फिजिकल डिस्टेंसिंग के नियम का पालन अनिवार्य रूप से करना होगा।

Read more : खुशखबरी! कर्मचारियों के डीए में 3% की बढ़ोत्तरी, एरियर को लेकर भी आया बड़ा अपडेट