Ambikapur News: इस बात को लेकर दंपत्ति पर लाठी-डंडे से हुआ जानलेवा हमला, वीडियो वायरल

Ambikapur News: जमीन विवाद को लेकर विवादित जमीन में धान की कटाई को लेकर एक पक्ष ने दूसरे पक्ष यानी दंपति पर लाठी-डंडे से जानलेवा हमला कर दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

Ambikapur News: इस बात को लेकर दंपत्ति पर लाठी-डंडे से हुआ जानलेवा हमला, वीडियो वायरल

ambikapur News; image source ibc24

Modified Date: December 1, 2025 / 08:08 pm IST
Published Date: December 1, 2025 8:06 pm IST
HIGHLIGHTS
  • विवादित जमीन में धान की कटाई को लेकर मारपीट
  • घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
  • हमले से दंपत्ति गंभीर रूप से घायल हुए

अंबिकापुर: Ambikapur News, सरगुजा जिले के सीतापुर थाना क्षेत्र इलाके में जमीन विवाद के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। आपको बता दें कि जमीन विवाद का ताजा मामला सीतापुर थानाक्षेत्र के ग्राम सूर पकरीखार से निकलकर सामने आया है। जहां जमीन विवाद को लेकर विवादित जमीन में धान की कटाई को लेकर एक पक्ष ने दूसरे पक्ष यानी दंपति पर लाठी-डंडे से जानलेवा हमला कर दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

इस हमले से दंपत्ति गंभीर रूप से घायल हुए हैं। जिन्हें सीतापुर शासकीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रिफर कराया गया है। वहीं इधर जमीन विवाद में दंपत्ति पर हुए हमले का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल होने के बाद सीतापुर पुलिस ने दूसरे पक्ष यानी जानलेवा हमला करने वाले 02 लोगों व अन्य के खिलाफ नामजद FIR दर्ज करते हुए पूरे मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है।

आपको बता दें कि इसकी पुष्टि करते हुए सीतापुर थाना प्रभारी सीआर चंद्रा ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में पहले ही दोनों पक्षों को समझाया था लेकिन पुनः बाद में दोनों पक्षों के बीच विवादित जमीन में धान कटाई को लेकर विवाद शुरू हुआ था। जिसके बाद एक पक्ष में दूसरे पक्ष यानी दंपति पर जानलेवा हमला किया है, जिसको लेकर पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ नामजद FIR दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि दंपत्ति के गंभीर होने के कारण पुलिस आगे डॉक्टरी रिपोर्ट के आधार पर धारा जोड़ेगी। फिलहाल पूरे मामले में आगे की जांच की जा रहीं है।

 ⁠

इन्हे भी पढ़ें:


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com