UPPSC Recruitment: चार गुना बढ़ गए सरकारी नौकरी के मौके! UPPSC ने पदों की संख्या में किया बंपर बढ़ोत्तरी

UPPSC Recruitment: इससे पहले, पीसीएस-2024 में भी शुरुआती 220 पदों को बढ़ाकर 947 कर दिया गया था। इस बार भी, 200 पदों को बढ़ाकर 920 किया जाना प्रतियोगी छात्रों के लिए अवसरों का मौका बढ़ाने वाली साबित होगी।

UPPSC Recruitment: चार गुना बढ़ गए सरकारी नौकरी के मौके! UPPSC ने पदों की संख्या में किया बंपर बढ़ोत्तरी

UPPSC Recruitment, image source: file image

Modified Date: December 1, 2025 / 06:12 pm IST
Published Date: December 1, 2025 5:49 pm IST
HIGHLIGHTS
  • जल्द जारी होंगे प्रारंभिक परीक्षा परिणाम
  • 2026 में रोजगार के बंपर अवसर
  • 200 पदों को बढ़ाकर 920 किया

प्रयागराज: UPPSC Recruitment, पीसीएस-2025 की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आयी है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) भर्ती में पदों की संख्या में अभूतपूर्व वृद्धि करने जा रहा है। प्रारंभिक विज्ञापन में जहां केवल 200 पद प्रस्तावित थे, वहीं अब इसे बढ़ाकर 920 पद किया जाएगा, जो कि साढ़े चार गुना से अधिक की बढ़ोत्तरी है।

आपको बता दें कि यह लगातार दूसरा वर्ष है जब UPPSC ने पीसीएस भर्ती में भारी पद वृद्धि की है। इससे पहले, पीसीएस-2024 में भी शुरुआती 220 पदों को बढ़ाकर 947 कर दिया गया था। इस बार भी, 200 पदों को बढ़ाकर 920 किया जाना प्रतियोगी छात्रों के लिए अवसरों का मौका बढ़ाने वाली साबित होगी। यह वृद्धि स्पष्ट संकेत देती है कि राज्य सरकार ने प्रशासनिक तंत्र में खाली पदों को तेजी से भरने का फैसला लिया गया है।

जल्द जारी होंगे प्रारंभिक परीक्षा परिणाम

UPPSC Recruitment, पीसीएस-2025 की प्रारंभिक परीक्षा 12 अक्टूबर को संपन्न हुई थी। इस परीक्षा के लिए 6.26 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने आवेदन किया था, लेकिन लगभग 2.66 लाख अभ्यर्थी ही शामिल हुए। आयोग अब परीक्षा परिणाम को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया में है और अनुमान है कि प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम इस सप्ताह कभी भी जारी किया जा सकता है।

 ⁠

2026 में रोजगार के बंपर अवसर

UPPSC Recruitment, पदों की संख्या में हुई इस वृद्धि से चयन की संभावनाएं काफी मजबूत हुई हैं। इसके साथ ही, पीसीएस-2024 की मुख्य परीक्षा का परिणाम भी दो महीने में जारी होने की उम्मीद है। PCS-2025 की मुख्य परीक्षा भी 2026 में होगी। इस प्रकार, वर्ष 2026 में दो बड़ी पीसीएस भर्तियों के अंतिम परिणाम जारी होंगे, जिससे प्रतियोगी छात्रों को सरकारी सेवा में रोजगार के बंपर अवसर उपलब्ध होंगे।

इन्हे भी पढ़ें:


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com