Ambikapur News: पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव के घर पर बड़ी सेंधमारी, राजमहल से ये कीमती चीज उड़ा ले गए चोर, CCTV में कैद हुई वारदात
Ambikapur News: पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव के घर पर बड़ी सेंधमारी, राजमहल से ये कीमती चीज उड़ा ले गए चोर, CCTV में कैद हुई वारदात
Ambikapur News/Image Source : IBC24
- राजपरिवार से हाथी की मूर्ति चोरी,
- अम्बिकापुर में चोरी की घटनाएं बनीं चिंता का विषय,
- पुलिस पर उठे सवाल
अम्बिकापुर: Ambikapur News: शहर में लगातार हो रही चोरी की घटनाएं अब आम नागरिकों से लेकर विशिष्ट लोगों को भी निशाना बना रही हैं। ताज़ा मामला सरगुजा राजपरिवार से जुड़ा है जहां पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव के निवास स्थान कोठीघर से अज्ञात चोर पीतल से बनी हाथी की मूर्ति चुरा ले गए। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो चुकी है जिससे पुलिस को जांच में मदद मिलने की उम्मीद है।
Ambikapur News: जानकारी के अनुसार राजमहल परिसर के पास स्थित कोठीघर के मुख्य गेट पर पीतल की दो हाथियों की मूर्तियाँ स्थापित थीं। इन्हीं में से एक मूर्ति को चोरों ने बड़ी ही चालाकी से चोरी कर लिया। चोरी की यह वारदात उस समय हुई जब राजपरिवार के सदस्य घर पर मौजूद नहीं थे। सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि गेट पर सुरक्षा गार्ड तैनात था लेकिन उसे भी चोरी की भनक तक नहीं लगी।
Ambikapur News: घटना के बाद क्षेत्रीय पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है। अम्बिकापुर में इससे पहले भी सार्वजनिक स्थानों पर लगी मूर्तियों, अस्पताल परिसर से एम्बुलेंस चोरी, और अन्य चोरियों की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। अब राजपरिवार के निवास पर हुई चोरी ने पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच तेज़ कर दी गई है।

Facebook




