Ambikapur Weather Update: छत्तीसगढ़ के इस इलाके में ठंड का कहर जारी, शीतलहर ने लोगों की बढ़ाई परेशानी, अभी कुछ दिन ऐसा ही रहेगा मौसम

छत्तीसगढ़ के इस इलाके में ठंड का कहर जारी, शीतलहर...Ambikapur Weather Update: Cold havoc continues in this area of ​​Chhattisgarh...

Ambikapur Weather Update: छत्तीसगढ़ के इस इलाके में ठंड का कहर जारी, शीतलहर ने लोगों की बढ़ाई परेशानी, अभी कुछ दिन ऐसा ही रहेगा मौसम

Ambikapur Weather Update: Source : File Photo

Modified Date: January 30, 2025 / 06:35 am IST
Published Date: January 30, 2025 6:28 am IST

अंबिकापुर : Ambikapur Weather Update:  सरगुजा संभाग में इस वक्त की सर्दी और शीतलहर ने लोगों को काफी परेशान कर रखा है। खासकर रात के समय ठंडी हवाओं और पाले की वजह से ठंड का असर कम नहीं हो रहा। सुबह के वक्त अंबिकापुर, मैनपाट जैसे इलाकों में ओस की बूंदें और पाला पड़ने से ठंड महसूस हो रही है। वहीं, दोपहर में तेज धूप के कारण थोड़ी राहत मिलती है, लेकिन शाम होते ही फिर ठंड का असर वापस आ जाता है।

Read More : CG Nikay Chunav 2025: जानिए छत्तीसगढ़ में महापौर और अध्यक्ष पदों के लिए कितने अभ्यर्थियों ने भरा नामांकन, पार्षद के लिए इतने उम्मीदवार, आंकड़े आए सामने

Ambikapur Weather Update:  मौसम विभाग के अनुसार, रात का तापमान सामान्य से 3.5 डिग्री नीचे है, जबकि दिन का तापमान सामान्य से 2.2 डिग्री ऊपर बना हुआ है। अंबिकापुर का न्यूनतम तापमान 6.4 डिग्री और मैनपाट का तापमान 5 डिग्री के नीचे गिर गया है। इन इलाकों में पाला पड़ने के कारण खेतीबाड़ी पर भी असर पड़ सकता है। ऐसे में, लोग अलाव जलाकर गर्मी पाने की कोशिश कर रहे हैं। मौसम विभाग के अनुसार अगले 2-3 दिनों तक ठंड का असर बना रहेगा, लेकिन उसके बाद ठंड से राहत मिलने की संभावना है।

 ⁠


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।