CBI करेगी CGPSC में भ्रष्टाचार की जांच, पूर्व मंत्री ने कहा ‘जिसने गलत किया उसे डरने की जरूरत’

CBI will investigate corruption in CGPSC: अमरजीत भगत ने यह भी कहा कि जांच से पता चल जाएगा कि इसे सिर्फ मुद्दा बनाया गया था या इसमें कोई सच्चाई भी है। जांच को लेकर अमरजीत भगत ने यह भी कहा कि यदि किसी ने इसमें गड़बड़ी की होगी तो उन्हें डरने की आवश्यकता है, बाकी किसी को इस जांच से कोई डर नहीं है।

CBI करेगी CGPSC में भ्रष्टाचार की जांच, पूर्व मंत्री ने कहा ‘जिसने गलत किया उसे डरने की जरूरत’

CBI will investigate corruption in CGPSC

Modified Date: January 4, 2024 / 04:43 pm IST
Published Date: January 4, 2024 4:43 pm IST

CBI will investigate corruption in CGPSC: अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग यानि सीजीपीएससी में गड़बड़ी के मामले को लेकर अब प्रदेश सरकार ने बीते दिन केबिनेट मीटिंग में इस मामले की सीबीआई जांच के निर्देश दे दिए हैं। इसे लेकर पूर्व खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने बड़ा बयान दिया है।

अमरजीत भगत का कहना है कि सीजीपीएससी की परीक्षा को लेकर इसमें गड़बड़ी का मुद्दा जमकर बनाया गया और विधानसभा में भी प्रश्न उठाए गए ऐसे में इस मामले की सीबीआई जांच जल्द से जल्द कराई जानी चाहिए ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो सके। अमरजीत भगत ने यह भी कहा कि जांच से पता चल जाएगा कि इसे सिर्फ मुद्दा बनाया गया था या इसमें कोई सच्चाई भी है। जांच को लेकर अमरजीत भगत ने यह भी कहा कि यदि किसी ने इसमें गड़बड़ी की होगी तो उन्हें डरने की आवश्यकता है, बाकी किसी को इस जांच से कोई डर नहीं है।

read more:  Student Teacher Marriage: फीस नहीं दे पाई छात्रा, तो शिक्षक ने कर ली शादी, वीडियो वायरल कर बताया कैसे वसूलेंगे 10000 रुपए

 ⁠

बता दें कि बीते दिन हुई कैबिनेट बैठक में सीजीपीएससी की परीक्षा में अनियमितता की शिकायतों पर सीबीआई जांच कराने का फैसला लिया है। बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र में यह बात भी शामिल की थी कि दोषियों पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी। इसे भी मोदी की गांरटी के रूप में पेश किया था क्योंकि प्रदेश में ज्यादातर अभ्यर्थी इस परीक्षा के परिणामों से खुश नहीं थे। पीएससी में गड़बड़ी के मामले को ओपी चौधरी ने पूर्ववर्ती सरकार पर जमकर हमला बोला था।

read more:  Kho Gaye Hum Kahan Review: नेटफ्लिक्स पर ‘खो गए हम कहां’ ने जमाई धाक, पहले हफ्ते में ही 60 लाख से ज्यादा घंटे देखी गई फिल्म  


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com