Kho Gaye Hum Kahan Review: नेटफ्लिक्स पर ‘खो गए हम कहां’ ने जमाई धाक, पहले हफ्ते में ही 60 लाख से ज्यादा घंटे देखी गई फिल्म 

Kho Gaye Hum Kahan Review: नेटफ्लिक्स पर 'खो गए हम कहां' ने जमाई धाक, पहले हफ्ते में ही 60 लाख से ज्यादा घंटे देखी गई फिल्म 

  •  
  • Publish Date - January 4, 2024 / 04:26 PM IST,
    Updated On - January 4, 2024 / 04:29 PM IST

Kho Gaye Hum Kahan Review: मुंबई। नेटफ्लिक्स पर ‘खो गए हम कहां’ को इसकी रिलीज के पहले सप्ताह में 63 लाख घंटे देखा गया है। ओवर द टॉप (ओटीटी) मंच ने गुरुवार को यह जानकारी दी। नेटफ्लिक्स के अनुसार, अनन्या पांडे, आदर्श गौरव और सिद्धांत चतुर्वेदी अभिनीत फिल्म ने इसके मंच पर शीर्ष 10 गैर-अंग्रेजी फिल्मों के वर्ग में भी अपनी जगह बनाई है। फिल्म का प्रीमियर 26 दिसंबर को हुआ था।

Read more: Ira-Nupur Wedding: शेरवानी छोड़ जिम व‍ियर में बारात लेकर निकले नूपुर, ढोल बजाते पहुंचे अपनी दुल्हनिया के पास, देखें वीडियो 

फिल्म निर्माता अर्जुन वरैन सिंह के निर्देशन में बनी पहली फिल्म ‘खो गए हम कहां’ की कहानी तीन दोस्तों के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपनी वास्तविक पहचान के साथ अपनी ऑनलाइन पहचान को संतुलित करने का प्रयास करते हैं। फिल्म के निर्माता एक्सेल एंटरटेनमेंट के रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर तथा टाइगर बेबी की रीमा कागती और जोया अख्तर हैं।

Read more:  Janhvi Kapoor Hot video Leak: Leak हुआ Janhvi Kapoor का प्राइवेट वीडियो, अब नहीं देखा होगा इतने हॉट अवतार में

निर्माता अर्जुन ने फिल्म को अपनी महत्वपूर्ण परियोजना बताते हुए कहा, कि वह एक ऐसी कहानी बयां करना चाहते थे जो उस पीढ़ी के साथ मेल खाती हो जिसमें वह बड़े हुए हैं। उन्होंने कहा कि दर्शकों से मिली प्रतिक्रिया को देखकर वह खुश हैं।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp