CG School Timing: छत्तीसगढ़ में भी बदलेगा स्कूलों का समय? शीतलहर के बीच सुबह स्कूल जा रहे बच्चे, पालकों ने की सरकार से ये मांग

CG School Timing: छत्तीसगढ़ में भी बदलेगा स्कूलों का समय? शीतलहर के बीच सुबह स्कूल जा रहे बच्चे, पालकों ने की सरकार से ये मांग

  • Reported By: Abhishek Soni

    ,
  •  
  • Publish Date - November 18, 2025 / 04:31 PM IST,
    Updated On - November 18, 2025 / 04:31 PM IST

CG School Timing/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • सरगुजा संभाग में कड़ाके की ठंड
  • छोटे बच्चों की मुश्किलें बढ़ीं
  • स्कूल समय में बदलाव की मांग

अंबिकापुर: CG School Timing:  उत्तरी छत्तीसगढ़ के सरगुजा संभाग में पड़ रही कड़ाके की ठंड ने आम लोगों के साथ-साथ नन्हे स्कूली बच्चों की मुश्किलें भी बढ़ा दी हैं। अम्बिकापुर में तापमान 7 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क जाने के बाद अभिभावक अब स्कूल समय में बदलाव की मांग कर रहे हैं।

कड़ाके की ठंड से छोटे बच्चों की मुश्किलें बढ़ीं (Ambikapur Cold Wave)

अम्बिकापुर में ठंड लगातार अपना असर दिखा रही है। बर्फीली हवाओं और कोहरे ने सुबह का तापमान 7 डिग्री तक पहुंचा दिया है। ऐसे में स्कूल जाने वाले छोटे-छोटे बच्चे बेहाल नजर आ रहे हैं। कई जगहों पर बच्चे ऊनी कपड़ों में लिपटे, ठंड से कांपते हुए स्कूल तक पहुँचते दिखे। बढ़ती ठंड को देखते हुए अब अभिभावकों के साथ स्थानीय संगठनों ने जिला प्रशासन से अपील की है कि 8वीं तक के स्कूलों के समय में अस्थायी बदलाव किया जाए ताकि छोटे बच्चे गंभीर ठंड से बच सकें।

स्कूल समय में बदलाव की मांग (School Timing Change CG)

CG School Timing:  मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दो-तीन दिनों में ठंड और बढ़ सकती है। उत्तरी हवा चलने से न्यूनतम तापमान में और गिरावट की संभावना जताई गई है। जिला प्रशासन भी मान रहा है कि ठंड के कारण परेशानी सामने आ रही है और संभावना है कि यदि तापमान इसी तरह कम रहा तो स्कूल समय में बदलाव को लेकर जल्द निर्णय लिया जा सकता है।

यह भी पढ़ें

"Ambikapur Cold Weather 2025" के कारण बच्चों को क्या परेशानी हो रही है?

अम्बिकापुर में कड़ाके की ठंड और सुबह का तापमान 7 डिग्री सेल्सियस तक गिरने के कारण छोटे बच्चे स्कूल जाते समय ठंड से परेशान हो रहे हैं।

"Ambikapur Cold Weather 2025" में स्कूल समय में बदलाव क्यों मांगा जा रहा है?

अभिभावक और स्थानीय संगठन छोटे बच्चों की सुरक्षा और ठंड से बचाव के लिए 8वीं तक के स्कूलों के समय में अस्थायी बदलाव की मांग कर रहे हैं।

"Ambikapur Cold Weather 2025" में आगे का मौसम कैसा रहने की संभावना है?

मौसम विभाग ने कहा है कि आने वाले 2-3 दिनों में ठंड और बढ़ सकती है और उत्तरी हवा के चलते न्यूनतम तापमान और गिर सकता है।