Reported By: Abhishek Soni
,CG School Timing/Image Source: IBC24
अंबिकापुर: CG School Timing: उत्तरी छत्तीसगढ़ के सरगुजा संभाग में पड़ रही कड़ाके की ठंड ने आम लोगों के साथ-साथ नन्हे स्कूली बच्चों की मुश्किलें भी बढ़ा दी हैं। अम्बिकापुर में तापमान 7 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क जाने के बाद अभिभावक अब स्कूल समय में बदलाव की मांग कर रहे हैं।
अम्बिकापुर में ठंड लगातार अपना असर दिखा रही है। बर्फीली हवाओं और कोहरे ने सुबह का तापमान 7 डिग्री तक पहुंचा दिया है। ऐसे में स्कूल जाने वाले छोटे-छोटे बच्चे बेहाल नजर आ रहे हैं। कई जगहों पर बच्चे ऊनी कपड़ों में लिपटे, ठंड से कांपते हुए स्कूल तक पहुँचते दिखे। बढ़ती ठंड को देखते हुए अब अभिभावकों के साथ स्थानीय संगठनों ने जिला प्रशासन से अपील की है कि 8वीं तक के स्कूलों के समय में अस्थायी बदलाव किया जाए ताकि छोटे बच्चे गंभीर ठंड से बच सकें।
CG School Timing: मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दो-तीन दिनों में ठंड और बढ़ सकती है। उत्तरी हवा चलने से न्यूनतम तापमान में और गिरावट की संभावना जताई गई है। जिला प्रशासन भी मान रहा है कि ठंड के कारण परेशानी सामने आ रही है और संभावना है कि यदि तापमान इसी तरह कम रहा तो स्कूल समय में बदलाव को लेकर जल्द निर्णय लिया जा सकता है।