Chhattisgarh Crime news: पास में पड़ा हुआ था पति का शव, उसकी पत्नी के साथ युवक कर रहा था रेप, दिल दहला देगी ये घटना |

Chhattisgarh Crime news: पास में पड़ा हुआ था पति का शव, उसकी पत्नी के साथ युवक कर रहा था रेप, दिल दहला देगी ये घटना

Chhattisgarh Crime news: पीड़िता ने पुलिस को बताया कि एक तरफ उसके पति की लाश पड़ी थी तो वहीं आरोपी डरा धमकाकर उसके साथ रेप कर रहा था, फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

Edited By :   Modified Date:  August 4, 2023 / 10:38 PM IST, Published Date : August 4, 2023/10:37 pm IST

Chhattisgarh Crime news: एक खौफनाक घटना में एक युवक की हैवानियत नजर आयी है। अंबिकापुर के मणिपुर थाना क्षेत्र के दर्रीपारा में हुई एक घटना में एक बदमाश ने युवक की हत्या कर उसकी पत्नी से रेप किया। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि एक तरफ उसके पति की लाश पड़ी थी तो वहीं आरोपी डरा धमकाकर उसके साथ रेप कर रहा था, फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार दर्रीपारा स्थित निर्माणधीन मकान में झोपड़ी बनाकर जशपुर निवासी 42 वर्षीय सुखलाल रहता था, उसने एक महिला को पत्नी बनाकर रखा था, सोमवार की रात को सुखलाल व उसकी पत्नी खाना खाकर सो रहे थे। इस बीच रात करीब 12 बजे पूर्व परिचित कार्तिक कोरवा 21 साल का सुखलाल की झोपड़ी में पहुंचा और दंपती के साथ बदसलूकी करने लगा था।

read more:  Bilaspur म मोबाइल टॉवर म चढ़िस युवक। टॉवर म चढ़के आत्महत्या के प्रयास करत हे। देखव Video

युवक से कहने लगा कि उसकी पत्नी के साथ उसके अवैध संबंध हैं, इस बात पर दोनों के बीच लड़ाई शुरू हो गई। बात इतनी बढ़ी कि आरोपी ने डंडे से महिला के पति के सिर पर वार करके उसे मौत के घाट उतार दिया और फिर आरोपी ने पति की लाश के बगल में उसकी पत्नी को डरा धमकाकर रेप किया।

वहीं मामले की सूचना मिलते पर पुलिस मौके पर पहुंची, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मा्मले की जांच शुरू। मृतक की पत्नी की तरहरीर पर पुलिस ने हत्या और रेप का मामला दर्ज किया और महिला को मेडिकल के लिए अस्पताल भेजा है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 302, 376 व 506 के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। वहीं आरोपी ने भी अपना गुनाह भी कबूल कर लिया।

read more: सातवें दौर में एनटीपीसी, एनएलसी समेत पांच कंपनियों को छह कोयला खदान आवंटित