Ambikapur News: गणेश विसर्जन के दौरान युवक ने भीड़ पर चढ़ाई कार, एक बच्चे की मौत, 9 लोग घायल

Ambikapur News: सरगुजा जिले के सीतापुर थानाक्षेत्र के ग्राम पंचायत ढेलसरा में गणेश प्रतिमा विसर्जन रैली के दौरान श्रद्धालुओं को एक तेज रफ्तार अनियंत्रित कार ने रौंद दिया। जिसमें एक 08 वर्षीय मासूम रितेश पैंकरा की कार में दबने से दर्दनाक मौत हो गई ।

  •  
  • Publish Date - September 7, 2025 / 09:43 PM IST,
    Updated On - September 7, 2025 / 10:01 PM IST
HIGHLIGHTS
  • शराब के नशे में धुत्त कार चालक अमित कुमार मरावी
  • 08 वर्षीय मासूम बालक रितेश पैंकरा की उपचार के दौरान मौत

अंबिकापुर: Ambikapur News, सरगुजा जिले के सीतापुर थानाक्षेत्र के ग्राम पंचायत ढेलसरा में गणेश प्रतिमा विसर्जन रैली के दौरान श्रद्धालुओं को एक तेज रफ्तार अनियंत्रित कार ने रौंद दिया। जिसमें एक 08 वर्षीय मासूम रितेश पैंकरा की कार में दबने से दर्दनाक मौत हो गई । वहीं अन्य 09 लोग इस हादसे में बुरी तरह घायल हुए है, जिनका उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीतापुर में जारी है।

शराब के नशे में धुत्त कार चालक अमित कुमार मरावी

Ambikapur News, आपको बता दें कि यह हादसा कार चालक अमित कुमार मरावी के शराब के नशे में धुत्त होने कारण होना बताया जा रहा है। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी कार चालक अमित कुमार मरावी को हिरासत में लेकर आगे की कारवाई शुरू कर दी है। फिलहाल सभी घायलों का उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीतापुर में जारी है।

वहीं इस घटना के बाद घायलों और आम लोगों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है जो आरोपी कार चालक के खिलाफ कड़ी से कड़ी कारवाई किए जाने की मांग कर रहें है। मृतक के परिजनों को सरकार द्वारा आर्थिक मुआवजा राशि तो घायलों को बेहतर उपचार दिए जाने की मांग लोगों ने की है।

08 वर्षीय मासूम बालक रितेश पैंकरा की उपचार के दौरान मौत

Ambikapur News, इधर पूरे मामले की जानकारी आईबीसी 24 न्यूज को देते हुए घायल और उनके परिजनों ने बताया कि जब वे गणेश विसर्जन के लिए निकले तो पीछे से अचानक एक तेज रफ्तार कार उन्हें रौंदते हुए आगे बढ़ गई, जिसमें कार के नीचे कई लोग फंस गए और अन्य ग्रामीणों द्वारा कार में फंसे सभी लोगों को बाहर निकाला गया। जहां कार के चक्के में दबे 08 वर्षीय मासूम बालक रितेश पैंकरा की उपचार के दौरान मौत हो गई। तो वहीं अन्य 09 लोग बुरी तरह घायल हुए, जिनका उपचार जारी है।

वहीं इस घटना के बाद तत्काल एसडीओपी और तहसीलदार ने घायलों से मुलाकात कर उन्हें बेहतर उपचार देने और आरोपी कार के खिलाफ कड़ी से कड़ी कारवाई किए जाने का आश्वासन लोगों को दिया है और पुलिस ने पूरे मामले में आगे की जांच शुरू कर दी है।

read more: Raipur News: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने निभाई चंद्र ग्रहण से पहले गौ माता को रोटी गुड खिलाने की परंपरा..देखें वीडियो 

read more: School Closed Latest News: कल बंद रहेंगे प्रदेश के सभी स्कूल, कॉलेजों में की गई छुट्टी, इस वजह से सरकार ने किया ऐलान