School Closed Latest News: कल बंद रहेंगे प्रदेश के सभी स्कूल, कॉलेजों में की गई छुट्टी, इस वजह से सरकार ने किया ऐलान

कल बंद रहेंगे प्रदेश के सभी स्कूल, कॉलेजों में की गई छुट्टी, All schools in the state will remain closed tomorrow, holidays declared in colleges

  •  
  • Publish Date - September 7, 2025 / 09:15 PM IST,
    Updated On - September 7, 2025 / 09:35 PM IST

All School College Closed: Image- IBC24 News File

चंडीगढ़: School Closed Latest News: पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस ने रविवार को कहा कि राज्य में बाढ़ के कारण हाल में बंद किये गए स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालय नौ सितंबर से फिर से खुल जाएंगे। मंत्री ने कहा कि यदि कोई स्कूल या कॉलेज बाढ़ से प्रभावित होता है, तो उसे बंद करने का निर्णय संबंधित उपायुक्त द्वारा लिया जाएगा। पंजाब सरकार ने राज्य में दशकों की सबसे भीषण बाढ़ के मद्देनजर हाल में सभी स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालयों को सात सितंबर तक बंद करने का आदेश दिया था।

Read More : CG Crime News: तिल्दा में नाबालिग के साथ अनाचार के बाद हत्या, पुलिस ने नाबालिग समेत 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार 

School Closed Latest News: रविवार को ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में, बैंस ने कहा कि राज्य के सभी सरकारी, निजी और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूल, कॉलेज एवं विश्वविद्यालय फिर से खुलेंगे। उन्होंने कहा, ‘‘आठ सितंबर को राज्य के सभी सरकारी स्कूल छात्रों के लिए बंद रहेंगे। शिक्षक विद्यालयों में मौजूद रहेंगे और पंचायतों, नगर परिषदों और नगर निगमों के सहयोग से स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा।’’ बैंस ने कहा, ‘शिक्षक स्कूल भवनों का गहन निरीक्षण करेंगे। यदि कोई समस्या पाई जाती है, तो इसकी सूचना तुरंत जिले के उपायुक्त और इंजीनियरिंग विभाग को दी जानी चाहिए।’

Read More : UP Crime: साधु के भेष में घिनौना कृत्य, कुत्ते के साथ खुलेआम कर रहा था सेक्स, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो 

उन्होंने कहा कि नौ सितंबर से सभी सरकारी स्कूल सामान्य रूप से फिर से खुलेंगे। बैंस ने कहा कि निजी विद्यालयों के प्रबंधन को यह सुनिश्चित करना अनिवार्य होगा कि स्कूल भवन और कक्षाएं पूरी तरह सुरक्षित हों। हिमाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर के जलग्रहण क्षेत्रों में भारी बारिश के बाद सतलुज, व्यास और रावी नदियों और मौसमी जलधाराओं में उफान के कारण पंजाब के बड़े हिस्से में बाढ़ आ गई है। इसके अलावा, हाल के दिनों में पंजाब में हुई भारी बारिश ने बाढ़ की स्थिति और विकराल कर दी है।