तीन महीने बाद भी नहीं हो सका शव का अंतिम संस्कार! युवक की हत्या पर NH43 जाम, परिजनों ने किया शव लेने से इनकार

ambikapur murder case update: आज परिजनों व समाज के लोगों ने मुख्य आरोपियों की गिरफ्तारी व पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग को लेकर उग्र प्रदर्शन किया। साथ ही शव लेने से इनकार कर दिया।

तीन महीने बाद भी नहीं हो सका शव का अंतिम संस्कार! युवक की हत्या पर NH43 जाम, परिजनों ने किया शव लेने से इनकार

ambikapur murder case update

Modified Date: September 7, 2024 / 08:55 pm IST
Published Date: September 7, 2024 8:53 pm IST

अंबिकापुर: ambikapur murder case update सरगुजा में आदिवासी युवक संदीप लकड़ा की हत्या और उसके शव दफन करने के मामले में हंगामा जारी है। आज परिजनों व समाज के लोगों ने मुख्य आरोपियों की गिरफ्तारी व पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग को लेकर उग्र प्रदर्शन किया। साथ ही शव लेने से इनकार कर दिया।

इधर पुलिस ने इस मामले में लापरवाही पाए जाने पर तत्कालीन एसआई और आरक्षक को निलंबित कर आरोपियों को तीन दिन के भीतर गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है। सीतापुर के बेलजोरा के रहने वाले संदीप लकडा की हत्या की गुत्थी तो पुलिस ने सुलझा ली है। मगर उसकी गिरफ्त से मुख्य आरोपी समेत 2 आरोपी अब भी बाहर हैं।

2 करोड़ का मुआवजा देने की मांग

ऐसे में मुख्य आरोपियों की गिरफ्तारी और पीड़ित परिवार को 2 करोड़ का मुआवजा देने की मांग को लेकर पीड़ित परिवार और सर्व आदिवासी समाज ने मोर्चा खोल दिया है। सर्व आदिवासी समाज का आरोप है कि पुलिस ने इस मामले में गंभीर लापरवाही बरती।जिसके कारण मामले का खुलासा होने में 3 महीने का समय लग गया। ऐसे में समाज के लोग दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग कर रहे है।

 ⁠

इसे लेकर आज सर्व आदिवासी समाज ने करीब 5 घंटे तक एनएच 43 पर चक्काजाम कर दिया। ऐसे में जब प्रशासन ने 3 दिन के भीतर आरोपियों की गिरफ्तारी का लिखित आश्वासन दिया। तब कहीं जाकर आंदोलन समाप्त हो सका। मगर अब भी परिवार व समाज के लोगों ने शव सुपुर्द नामा नहीं लिया है और मांगे नहीं माने जाने तक अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया है।

चोरी के संदेह में संदीप की हत्या

संदीप लकड़ा 7 जून से लापता था। आरोप है कि ठेकेदार अभिषेक पांडेय और उसके साथियों ने चोरी के संदेह में संदीप की हत्या की और फिर उसके शव को दफ़्न कर दिया। इस मामले में पुलिस के जांच अधिकारियों पर ही मामले में गंभीर लापरवाही बरतने के आरोप हैं। ऐसे में सरगुजा रेंज के आईजी ने इस मामले में एसआई रमेश चंद्र राय और आरक्षक रूपेश महंत को तत्काल निलंबित कर दिया है।

साथ ही प्रशासन व पुलिस ने फरार मुख्य आरोपी अभिषेक पांडेय समेत अन्य आरोपियों को 3 दिन के भीतर गिरफ्तार करने का लिखित आश्वासन भी दिया है। शव के अंतिम संस्कार नहीं किये जाने के मामले में प्रशासन परिवार व समाज के लोगों को समझाइस देकर अंतिम संस्कार कराने की भी बात कह रही है।

मुख्य आरोपी समेत कुछ आरोपी फरार

बहरहाल हत्या की ये वारदात पूरी साजिश के तहत रची गई, जिसमें कहीं न कहीं पुलिस की कार्यप्रणाली भी सवालों के घेरे में थी। इस मामले में पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है मगर अब भी मुख्य आरोपी समेत कुछ आरोपी फरार हैं। जिनकी गिरफ्तारी पुलिस के लिए चुनौती से कम नहीं है। अब इस मामले में बुल्डोजर की कार्रवाई की मांग भी की जा रही है।

read more: छत्तीसगढ़ में कर्मचारियों-पेंशनरों को जल्द मिलेगा DA-DR! राज्य कर्मचारी संघ के प्रतिनिधि मंडल ने की सीएम से मुलाकात

read more: Building Collapse News: राजधानी में बड़ा हादसा, अचानक गिरी बहुमंजिला इमारत, कई लोगों के दबे होने की आशंका


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com