Ambikapur news: पूर्व मंत्री अमरजीत भगत के बिगड़े बोल, विधायक रामकुमार टोप्पो को कहा बंदर, बोले- सीतापुर में गलती से जीते टोप्पो

Ambikapur news: सीतापुर के पूर्व विधायक अमरजीत भगत ने सीतापुर से भाजपा विधायक रामकुमार टोप्पो पर तंज कसते हुए विधायक रामकुमार टोप्पो को नेता नहीं बल्कि बंदर होने का आरोप लगाया है।

Ambikapur news: पूर्व मंत्री अमरजीत भगत के बिगड़े बोल, विधायक रामकुमार टोप्पो को कहा बंदर, बोले- सीतापुर में गलती से जीते टोप्पो

Ambikapur news


Reported By: Roshan Soni,
Modified Date: October 17, 2025 / 10:20 pm IST
Published Date: October 17, 2025 10:18 pm IST
HIGHLIGHTS
  • पूर्व मंत्री अमरजीत भगत के बिगड़े बोल
  • विधायक रामकुमार टोप्पो को कहा बंदर
  • सीतापुर में गलती से जीते टोप्पो - अमरजीत

अंबिकापुर: Ambikapur news, छत्तीसगढ़ के पूर्व खाद्यमंत्री अमरजीत भगत के नेतृत्व में सरगुजा के मैनपाट में कांग्रेस पार्टी ने मैनपाट में चल रहें अवैध अतिक्रमण और बेदखली की कारवाई का विरोध करते हुए एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया। वहीं इस दौरान सूबे के पूर्व खाद्यमंत्री और सीतापुर के पूर्व विधायक अमरजीत भगत ने सीतापुर से भाजपा विधायक रामकुमार टोप्पो पर तंज कसते हुए विधायक रामकुमार टोप्पो को नेता नहीं बल्कि बंदर होने का आरोप लगाया है।

वहीं इस दौरान पूर्व खाद्यमंत्री अमरजीत भगत ने सीतापुर से भाजपा विधायक रामकुमार टोप्पो पर चुटकी लेते हुए कहा कि विधायक रामकुमार टोप्पो जनता की समस्या सुनने के बजाय नानचाकू चलाते हैं, तो कभी बंदर की तरह हरकत करते हुए पुल से छलांग मारने का नाटक करते हैं। जिन्हें राजनीति बिल्कुल भी नहीं आती है, इसलिए विधायक रामकुमार टोप्पो का राजनीति में आने का कोई मतलब नहीं बनता है। वहीं उन्होंने सीतापुर को कांग्रेस के गढ़ बताते हुए भाजपा विधायक रामकुमार टोप्पो को गलती से सीतापुर विधानसभा से जीत मिलने की बात कही है।

भाजपा विधायक रामकुमार टोप्पो ने ली चुटकी

Ambikapur news, वहीं अब पूर्व खाद्यमंत्री अमरजीत भगत के तमाम आरोपों और इस बयानबाजी पर चुटकी लेते हुए सीतापुर से भाजपा विधायक रामकुमार टोप्पो ने पूर्व खाद्यमंत्री अमरजीत भगत को चुनाव हारने और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी की सरकार नहीं बनने को लेकर पहले अपनी मूंछ मुड़ाने के बाद ही ऐसा बेतुका बयान देने की बात कही है।

 ⁠

वहीं सीतापुर से भाजपा विधायक रामकुमार टोप्पो ने यह भी बताया कि पूर्व खाद्यमंत्री को जनता ने 20 सालों की नाकामी के लिए ही चुनाव हरवाया है। इसलिए अब उनका विपक्ष के शासन में दाल नहीं लगने पर ऐसा उल-जलूल बयान देने वाला नेता बताया है। वहीं सीतापुर से भाजपा विधायक रामकुमार टोप्पो ने यह भी बताया कि सीतापुर की जनता ने उन्हें नेता के रूप में नहीं बल्कि बेटा के रूप में पत्र लिखकर फौज से बुलवाया और बेटा की तरह ही सीतापुर की सेवा करने का जिम्मा सौंपा है, इसलिए उन्हें जब भी मुश्किल में फंसे लोगों के लिए पुल से कूदने और सीतापुर के युवाओं के साथ छलांग मारकर उन्हें सफलता की सीढ़ी तक ले जाने की बात कहीं है और पूर्व खाद्यमंत्री के इस बयान को जबरन मुद्दा विहीन होकर बयान देकर राजनीति करने वाला बेटा बताया है।

तो आइए आपको सुनाते है कि पहले पूर्व खाद्यमंत्री और कांग्रेस के सीनियर नेता अमरजीत भगत ने कहा बयान दिया और बाद में फिर उनके इस बयान को सीतापुर से भाजपा विधायक रामकुमार टोप्पो ने किस तरह पलटवार किया,,,देखें IBC24 की रिपोर्ट।

read more: Indore News: 24 किन्नरों के जहर पीने के बाद मचा हंगामा, किन्नर सपना गुरू को पुलिस ने किया गिरफ्तार, तीन अभी भी फरार

read more:  Dr Mohan Yadav in Bihar: बिहार के गया में गरजे CM डॉ मोहन यादव.. कहा, ‘आज तो फॉर्म भरा है लेकिन जब तक विजय सर्टिफिकेट ना मिले, हम शांति से नहीं बैठेंगे’


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com