Ambikapur news: पूर्व मंत्री अमरजीत भगत के बिगड़े बोल, विधायक रामकुमार टोप्पो को कहा बंदर, बोले- सीतापुर में गलती से जीते टोप्पो
Ambikapur news: सीतापुर के पूर्व विधायक अमरजीत भगत ने सीतापुर से भाजपा विधायक रामकुमार टोप्पो पर तंज कसते हुए विधायक रामकुमार टोप्पो को नेता नहीं बल्कि बंदर होने का आरोप लगाया है।
Ambikapur news
- पूर्व मंत्री अमरजीत भगत के बिगड़े बोल
- विधायक रामकुमार टोप्पो को कहा बंदर
- सीतापुर में गलती से जीते टोप्पो - अमरजीत
अंबिकापुर: Ambikapur news, छत्तीसगढ़ के पूर्व खाद्यमंत्री अमरजीत भगत के नेतृत्व में सरगुजा के मैनपाट में कांग्रेस पार्टी ने मैनपाट में चल रहें अवैध अतिक्रमण और बेदखली की कारवाई का विरोध करते हुए एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया। वहीं इस दौरान सूबे के पूर्व खाद्यमंत्री और सीतापुर के पूर्व विधायक अमरजीत भगत ने सीतापुर से भाजपा विधायक रामकुमार टोप्पो पर तंज कसते हुए विधायक रामकुमार टोप्पो को नेता नहीं बल्कि बंदर होने का आरोप लगाया है।
वहीं इस दौरान पूर्व खाद्यमंत्री अमरजीत भगत ने सीतापुर से भाजपा विधायक रामकुमार टोप्पो पर चुटकी लेते हुए कहा कि विधायक रामकुमार टोप्पो जनता की समस्या सुनने के बजाय नानचाकू चलाते हैं, तो कभी बंदर की तरह हरकत करते हुए पुल से छलांग मारने का नाटक करते हैं। जिन्हें राजनीति बिल्कुल भी नहीं आती है, इसलिए विधायक रामकुमार टोप्पो का राजनीति में आने का कोई मतलब नहीं बनता है। वहीं उन्होंने सीतापुर को कांग्रेस के गढ़ बताते हुए भाजपा विधायक रामकुमार टोप्पो को गलती से सीतापुर विधानसभा से जीत मिलने की बात कही है।
भाजपा विधायक रामकुमार टोप्पो ने ली चुटकी
Ambikapur news, वहीं अब पूर्व खाद्यमंत्री अमरजीत भगत के तमाम आरोपों और इस बयानबाजी पर चुटकी लेते हुए सीतापुर से भाजपा विधायक रामकुमार टोप्पो ने पूर्व खाद्यमंत्री अमरजीत भगत को चुनाव हारने और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी की सरकार नहीं बनने को लेकर पहले अपनी मूंछ मुड़ाने के बाद ही ऐसा बेतुका बयान देने की बात कही है।
वहीं सीतापुर से भाजपा विधायक रामकुमार टोप्पो ने यह भी बताया कि पूर्व खाद्यमंत्री को जनता ने 20 सालों की नाकामी के लिए ही चुनाव हरवाया है। इसलिए अब उनका विपक्ष के शासन में दाल नहीं लगने पर ऐसा उल-जलूल बयान देने वाला नेता बताया है। वहीं सीतापुर से भाजपा विधायक रामकुमार टोप्पो ने यह भी बताया कि सीतापुर की जनता ने उन्हें नेता के रूप में नहीं बल्कि बेटा के रूप में पत्र लिखकर फौज से बुलवाया और बेटा की तरह ही सीतापुर की सेवा करने का जिम्मा सौंपा है, इसलिए उन्हें जब भी मुश्किल में फंसे लोगों के लिए पुल से कूदने और सीतापुर के युवाओं के साथ छलांग मारकर उन्हें सफलता की सीढ़ी तक ले जाने की बात कहीं है और पूर्व खाद्यमंत्री के इस बयान को जबरन मुद्दा विहीन होकर बयान देकर राजनीति करने वाला बेटा बताया है।
तो आइए आपको सुनाते है कि पहले पूर्व खाद्यमंत्री और कांग्रेस के सीनियर नेता अमरजीत भगत ने कहा बयान दिया और बाद में फिर उनके इस बयान को सीतापुर से भाजपा विधायक रामकुमार टोप्पो ने किस तरह पलटवार किया,,,देखें IBC24 की रिपोर्ट।

Facebook



