Ambikapur News: स्वास्थ मंत्री ने ली मेडिकल कॉलेज की अहम बैठक, इन मुद्दों पर की विशेष चर्चा

स्वास्थ मंत्री ने ली मेडिकल कॉलेज की अहम बैठक, इन मुद्दों पर की विशेष चर्चा Health Minister took important meeting of Medical College

Ambikapur News: स्वास्थ मंत्री ने ली मेडिकल कॉलेज की अहम बैठक, इन मुद्दों पर की विशेष चर्चा

Health Minister took important meeting of Medical Board of Ambikapur Medical College

Modified Date: March 31, 2023 / 06:27 pm IST
Published Date: March 31, 2023 6:25 pm IST

अंबिकापुर। प्रदेश के स्वास्थ मंन्त्री ने अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज के मेडिकल बोर्ड की अहम बैठक ली, जिसमें स्वास्थ मंन्त्री के साथ अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज के डीन और मेडिकल कॉलेज अस्पताल के एमएस सहित अन्य अधिकारी फिजिकल रूप से शामिल हुए, जबकि स्वास्थ सचिव ऑनलाइन जुड़े। कोरोना काल के बाद करीब 2 साल बाद इस महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन हुआ, जिसमें मेडिकल कॉलेज अस्पताल के कई वित्तीय मामलों की स्वीकृति दी गई।

Read more: बिलासपुर हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, ब्लैकलिस्टेड राइस मिलों की कार्यवाही पर यह आदेश जारी 

स्वास्थ मंत्री ने कहा कि लंबे समय से मेडीकल कालेज के निर्माण चल रहा है। ऐसे में जल्द ही अस्पताल नए भवन में कैसे शिफ्ट हो इसे लेकर कार्रवाई तेज की जाएगी। इसके लिए निर्देश दिए गए है। अंबिकापुर मेडिकल कालेज में कई काम वित्तीय स्वीकृति के कारण भी लंबित पड़े थे। ऐसे में स्वास्थ्य मंत्री ने इन्हें स्वीकृति दी जिससे उम्मदी जगी है कि लंबित कामो में भी तेजी आ सकेगी।

Read more:  इस दिन छत्तीसगढ़ आएंगे प्रसिद्ध कथाकार पंडित विजय शंकर मेहता, पीजी कॉलेज ग्राउंड में होगा भव्य आयोजन 

इसके अलावा कई बार एमआरआई व सिटी स्कैन मशीनों के खराब हो जाने के कारण बाहर जांच करानी पड़ती है। इसके लिए दर का निर्धारण नहीं किया गया था, इसे भी स्वीकृति दी गई। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि ये बैठक बेहद महत्वपूर्ण थी, जिसे इस वित्तीय वर्ष में पूरा कर लिया गया है। इधर मेडिकल कालेज के डीन का भी कहना है कि इस बैठक के होने से बहुत से कामो में तेजी आएगी और मरीजो को इसका सीधा फायदा मिल सकेगा।

 ⁠

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में