इस दिन छत्तीसगढ़ आएंगे प्रसिद्ध कथाकार पंडित विजय शंकर मेहता, पीजी कॉलेज ग्राउंड में होगा भव्य आयोजन

इस दिन छत्तीसगढ़ आएंगे प्रसिद्ध कथाकार पंडित विजय शंकर मेहता, पीजी कॉलेज ग्राउंड में होगा भव्य आयोजन Famous storyteller Pandit Vijay Shankar Mehta will come to Chhattisgarh

  •  
  • Publish Date - March 31, 2023 / 05:49 PM IST,
    Updated On - March 31, 2023 / 05:51 PM IST

अंबिकापुर। ‘हमारे हनुमान’ के जरिये जीवन प्रबंधन का सार बताने वाले प्रसिद्ध कथाकार पंडित विजय शंकर मेहता का व्याख्यान अम्बिकापुर में 1 अप्रैल को होने जा रहा है। इसकी तैयारी अम्बिकापुर में पीजी कॉलेज ग्राउंड में की जा रही है। विभिन्न संगठन के लोग मिलकर इसका आयोजन कर रहे हैं, जिसमें करीब 10 हजार लोगों के शामिल होने की संभावना जताई जा रही है।

Read more: रात के अंधेरे में नाबालिग के साथ ऐसा काम कर रहे थे परिवार वाले, तभी आ धमकी पुलिस, फिर.. 

हम आपको बता दें कि हनुमान चालीसा का अदभुत व्याख्यान करने वाले पंडित विजय शंकर मेहता मेरे हनुमान के जरिये परिवार प्रबंधन का बेहतर अर्थ बताने के लिए जाने जाते हैं। इनकी प्रसिद्धि देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी है। ऐसे में इस कार्यक्रम के लिए दलगत राजनीति से ऊपर उठकर सभी दलों के लोग इस कार्यक्रम को बेहतर बनाने के लिए जूटे हुए है।

Read more: आफत की बारिश ने ली दो युवकों की जान, घर जल्दी पहुंचने के चक्कर में हुए दर्दनाक हादसे का शिकार 

1 अप्रैल को इसका आयोजन किया जाएगा करीब 5:30 बजे शाम को ये कार्यक्रम शुरू हो जाएगा। इस कार्यक्रम के लिए भाजपा नेता रामविचार नेताम ने प्रेस वार्ता लेते हुए कहा कि हनुमान जी का जीवन और उनके चालीसा से जीवन का प्रबंधन बेहतर तरीके से किया जा सकता है ऐसे में बड़ी संख्या में लोग इस कार्यक्रम में शामिल होंगे जिसे देखते हुए तैयारी की जा रही है। IBC24 से अभिषेक सोनी की रिपोर्ट

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें