Ambikapur News: पत्नी ने पूरी नहीं की पति की ये डिमांड, हाथ में लिखा 8 अंकों का नंबर और फंदे पर झूला युवक

Husband hanged himself for not giving mobile to his wife पत्नी ने पूरी नहीं की पति की ये डिमांड, हाथ में लिखा 8 अंकों का नंबर और फंदे पर झूला युवक

Ambikapur News: पत्नी ने पूरी नहीं की पति की ये डिमांड, हाथ में लिखा 8 अंकों का नंबर और फंदे पर झूला युवक

Tikamgarh News

Modified Date: June 26, 2023 / 11:13 am IST
Published Date: June 26, 2023 11:11 am IST

Husband hanged himself for not giving mobile to his wife: अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में एक युवक द्वारा बंद कमरे में फांसी लगा लेने की खबर सामने आई है। मृतक के शव को दरवाजा काटकर कमरे से बाहर निकाला गया। मृतक के हाथ में 8 अंकों का मोबाइल नंबर लिखा हुआ था।

Read More: चुनावी साल में एमपी बीजेपी को एक और झटका, अब ये नेता थामने जा रहे कांग्रेस का हाथ 

दरअसल, यह घटना गांधीनगर थाना क्षेत्र की है, मामले की जानकरी मिलेते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। इस दौरान पूछताछ में पत्नी ने हैरान कर देने वाला खुलासा किया। पत्नी ने बताया की पति उससे मोबाइल फोन मांगा था। जब पत्नी ने फोन देने से इनकार किया तो पति ने कमरे में खुद को बंद किया और फंदे पर लटकर अपनी जान दे दी।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

 ⁠

 


लेखक के बारे में