IT Raid on Kalyan Traders: पूर्व डिप्टी सीएम TS सिंहदेव के करीबी के यहां आईटी की दबिश, दस्तावेजों की जांच कर रहे अधिकारी

IT Raid on Kalyan Traders: पूर्व डिप्टी सीएम TS सिंहदेव के करीबी के यहां आईटी की दबिश, दस्तावेजों की जांच कर रहे अधिकारी

  •  
  • Publish Date - March 10, 2025 / 05:11 PM IST,
    Updated On - March 10, 2025 / 05:21 PM IST

Ambikapur Crime News/ Image Source: IBC24 File Photo

HIGHLIGHTS
  • कल्याण ट्रेडर्स पर IT की दबिश
  • कांग्रेस नेता द्वितेंद्र मिश्रा का संस्थान है कल्याण ट्रेडर्स
  • पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव के करीबी है द्वितेंद्र मिश्रा

IT Raid on Kalyan Traders: अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ का माहौल आज सुबह से गरम दिखाई दे रहा है। ईडी की टीम ने पूर्व सीएम भूपेश बघेल और उनके बेटा चैतन्य बघेल सहित 14 करीबियों के ठिकाने पर दबिश दी है। बता दें कि, ईडी ने शराब घोटाले के मामले को लेकर ये कार्रवाई की है। वहीं, अब पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव के करीबी कांग्रेस नेता द्वितेंद्र मिश्रा के कल्याण ट्रेडर्स पर IT ने दबिश दी है।

Read More : Tanishq Showroom Robbery Video: तनिष्क शोरूम में दिनदहाड़े लूट.. फिल्मी स्टाइल में हथियारबंद लुटेरों ने लूटे 25 करोड़ के जेवरात, देखें वीडियो 

बता दें कि, बिलासपुर की टीम गांधीनगर में मौजूद कल्याण ट्रेडर्स पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। मौके पर आईटी के कई अधिकारी दस्तावेजों की जांच कर रहे हैं। मालूम हो की कल्याण ट्रेडर्स कांग्रेस नेता द्वितेंद्र मिश्रा का संस्थान है। ये भी बता दें कि, द्वितेंद्र मिश्रा पूर्व डिप्टी सीएम TS सिंहदेव के बेहद करीबी भी हैं।

IT विभाग ने कल्याण ट्रेडर्स पर क्यों छापेमारी की?

आईटी विभाग ने संभवतः टैक्स चोरी और वित्तीय अनियमितताओं की जांच के तहत कल्याण ट्रेडर्स पर छापेमारी की है।

कल्याण ट्रेडर्स किसका संस्थान है?

कल्याण ट्रेडर्स कांग्रेस नेता द्वितेंद्र मिश्रा का संस्थान है, जो पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव के करीबी हैं।

क्या इस छापेमारी में कुछ अहम जानकारी मिली है?

अभी तक छापेमारी पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन जांच जारी है।