Ambikapur news: मेरा पति मेरी नाबालिग बहन को लेकर भाग गया साहब…, गोद में मासूम बच्चे को लेकर एसपी दफ्तर पहुंची महिला

Ambikapur news: दरअसल, दरिमा थाना क्षेत्र की रहने वाली इस महिला का आरोप है कि उसके पति उसकी नाबालिक बहन को भगा कर ले गया है इसकी शिकायत जब पीड़िता ने दरिमा थाने में की तो पुलिस ने कार्रवाई करने के बजाय उससे ही पैसों की मांग शुरू कर दी।

Ambikapur news: मेरा पति मेरी नाबालिग बहन को लेकर भाग गया साहब…, गोद में मासूम बच्चे को लेकर एसपी दफ्तर पहुंची महिला

Ambikapur news, image source: ibc24

Modified Date: June 2, 2025 / 04:47 pm IST
Published Date: June 2, 2025 4:46 pm IST
HIGHLIGHTS
  • पुलिस ने कार्रवाई करने के बजाय उससे ही पैसों की मांग शुरू कर दी
  • पीड़िता ने जिला पंचायत उपाध्यक्ष के साथ मिलकर इसकी शिकायत SP से की
  • महिला का आरोप है कि उसके पति उसकी नाबालिक बहन को भगा कर ले गया

अंबिकापुर: Ambikapur news, गुमशुदा नाबालिक लड़की को ढूंढने पीड़ित परिवार लगा रहा गुहार, इधर पुलिस नाबालिक को ढूंढने के बजाय पीड़ित परिवार से ही कर रही पैसों की मांग। जी हां अपनी गोद में मासूम बच्चे को लेकर एसपी दफ्तर पहुंची महिला ने जो आरोप लगाए हैं वो काफी गंभीर हैं। इधर अब एएसपी ने मामले में त्वरित कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।

दरअसल, दरिमा थाना क्षेत्र की रहने वाली इस महिला का आरोप है कि उसके पति उसकी नाबालिक बहन को भगा कर ले गया है इसकी शिकायत जब पीड़िता ने दरिमा थाने में की तो पुलिस ने कार्रवाई करने के बजाय उससे ही पैसों की मांग शुरू कर दी।

read more:  Dhirendra Shastri CG Visit: ‘सबसे ज्यादा धर्मांतरण का खतरा बस्तर जशपुर में’.. पंडित धीरेंद्र शास्त्री का बड़ा बयान, कहा- चर्च के सामने करेंगे कथा

 ⁠

Ambikapur news, पीड़िता का आरोप है कि पुलिस 2 से 3 बार नाबालिक लड़की को ढूढने की बात कहकर उससे गाड़ी के खर्चे के साथ खाने पीने का पैसा भी ले चुकी है और अब 25 हजार रुपयों की मांग दरिमा थाना प्रभारी के द्वारा की जा रही है। इससे परेशान होकर पीड़िता ने जिला पंचायत उपाध्यक्ष के साथ मिलकर इसकी शिकायत एसपी से की है।

इधर एएसपी का कहना है कि दरिमा थाने में नाबालिक लड़की के गुमसुदगी की रिपोर्ट दर्ज की गई है और दरिमा थाना प्रभारी को मामले में तत्काल कार्रवाई के निर्देश भी दिये गए हैं। बड़ा सवाल ये की सरगुजा में पहले ही नाबालिक लड़कियां मानव तस्करी की शिकार हो रही हैं, ऐसे मामलो में आईजी ने भी तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिये हैं।

read more:  Pakistani Maulana video: पाकिस्तानी मौलवियों के विवादित वीडियो शेयर करने पर मौलाना के खिलाफ FIR, उज्जैन में पुलिस दबिश के दौरान फरार

मगर सरगुजा पुलिस नाबालिगों के गुम होने के मामले में लापरवाही बरतती नजर आ रही है, जिससे पीड़ित परिवार परेशान होने पर मजबूर है, ऐसे में देखना होगा कि आखिर एएसपी के निर्देश के बाद दरिमा पुलिस नाबालिग को ढूंढने में कितनी दिलचस्पी दिखाती है।

 


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com