Pakistani Maulana video: पाकिस्तानी मौलवियों के विवादित वीडियो शेयर करने पर मौलाना के खिलाफ FIR, उज्जैन में पुलिस दबिश के दौरान फरार

पाकिस्तानी मौलवियों के विवादित वीडियो शेयर करने पर मौलाना के खिलाफ FIR...Pakistani Maulana video: FIR against Maulana for sharing

Pakistani Maulana video: पाकिस्तानी मौलवियों के विवादित वीडियो शेयर करने पर मौलाना के खिलाफ FIR, उज्जैन में पुलिस दबिश के दौरान फरार

Pakistani Maulana video | Image Source | IBC24

Modified Date: June 2, 2025 / 04:31 pm IST
Published Date: June 2, 2025 4:30 pm IST
HIGHLIGHTS
  • पाकिस्तानी मौलवियों के विवादित वीडियो शेयर करने का मामला,
  • मामले में मौलाना के खिलाफ FIR,
  • उज्जैन में पुलिस दबिश के दौरान मौलाना फरार,

उज्जैन: Pakistani Maulana video: उज्जैन जिले के महिदपुर कस्बे में एक मौलाना द्वारा सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी मौलवियों के विवादित धार्मिक वीडियो शेयर करने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। मामले में पुलिस ने मौलाना तुरब अली के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। वहीं जब पुलिस उसे पकड़ने उसके घर पहुंची तो वह फरार हो गया। अब पुलिस उसकी तलाश में संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।

Read More : Bhilai Firing Incident: छत्तीसगढ़ में गोलियों की तड़तड़ाहट! व्यापारिक विवाद में हुई हवाई फायरिंग, 4 आरोपी गिरफ्तार

Pakistani Maulana video: रविवार देर रात अखंड हिंदू सेना के प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज प्रजापत ने महिदपुर थाने में मौलाना तुरब अली के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में आरोप लगाया गया कि तुरब अली ने अपने फेसबुक अकाउंट से दो ऐसे वीडियो साझा किए हैं जो पाकिस्तान के कट्टरपंथी मौलवियों से संबंधित हैं। एक वीडियो में एक पाकिस्तानी मौलवी ईद पर गाय की कुर्बानी को सबाब का कार्य बता रहा है। सबाब एक उर्दू शब्द है जिसका अर्थ होता है ईश्वर से मिलने वाला पुण्य या पारितोषिक। वीडियो में प्रयुक्त यह कथन भारतीय धार्मिक परिवेश में बेहद संवेदनशील माना गया खासकर तब जब गाय को हिंदू धर्म में पूजनीय माना जाता है। शिकायतकर्ता मनोज प्रजापत ने पुलिस को एक पेनड्राइव भी सौंपी है जिसमें संबंधित वीडियो क्लिप मौजूद हैं। इसके साथ ही उन्होंने तुरब अली के अन्य सोशल मीडिया पोस्ट की भी जांच कराने की मांग की है।

 ⁠

Read More : Khargone News: थाने से हथकड़ी सहित दो आरोपी फरार, लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मी निलंबित, जानें पूरा मामला

Pakistani Maulana video: महिदपुर थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह ने बताया कि शिकायत के आधार पर तुरब अली के खिलाफ आईटी एक्ट और धार्मिक भावनाएं भड़काने के आरोप में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। जब पुलिस मौलाना को गिरफ्तार करने के लिए उसके घर पर पहुंची तो वह मौके से फरार हो गया। पुलिस ने तुरब अली की गिरफ्तारी के लिए कई संभावित ठिकानों पर दबिश दी है। फिलहाल उसकी तलाश जारी है। थाना प्रभारी ने यह भी बताया कि वीडियो को फॉरेंसिक जांच और तकनीकी विश्लेषण के लिए साइबर सेल को भेज दिया गया है। जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Read More : Chirag Paswan on Bihar Election: चिराग पासवान बिहार विधानसभा चुनाव लड़ेंगे या नहीं? मीडिया के सामने खुद कर दिया खुलासा, जानिए क्या कहा उन्होंने

Pakistani Maulana video: अखंड हिंदू सेना के प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज प्रजापत का कहना है कि मौलाना तुरब अली ने पाकिस्तान के कट्टर विचारधारा वाले मौलवियों के वीडियो शेयर कर भारत के साम्प्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने की कोशिश की है। उन्होंने कहा की ऐसे पोस्ट से समाज में तनाव फैल सकता है और सांप्रदायिक माहौल खराब हो सकता है। पुलिस को इस पर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए ताकि भविष्य में कोई व्यक्ति इस तरह का दुस्साहस न करे।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।