Ration worth crores disappeared from more than 300 ration shops

जिले के 300 से ज्यादा राशन दुकानों से गायब हुआ करोड़ों का राशन, हितग्राहियों में मचा हड़कंप

जिले के 300 से ज्यादा राशन दुकानों से गायब हुआ करोड़ों का राशन, हितग्राहियों में मचा हड़कंप Ration worth crores disappeared from more than 300 ration shops

Edited By :   Modified Date:  April 1, 2023 / 12:12 PM IST, Published Date : April 1, 2023/12:12 pm IST

अंबिकापुर। जिले  के राशन दुकानों से करोड़ो का राशन गायब होने की खबर सामने आ रही है। IBC24 को मिली सूचना के अनुसार जिले की 360 दुकानों से राशन गायब होने की खबर है, वहीं मामले को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर ने रिकवरी के लिए नोटिस जारी किया है।

Read more:  घोटालेबाज प्रबंधक पर जिला प्रशासन मेहरबान..! गंभीर आरोपों के बावजूद सौंपा तीन केंद्रों का भार 

दरअसल, यह खुलासा सितंबर माह के बचत स्टॉक मिलान करने पर हुआ है। जिसमें बीपीएल वर्ग का 4175 मीट्रिक कम राशन पाया गया, वहीं टएपीएल वर्ग का 382 मीट्रिक टन राशन कम पाया गया। बता दे कि हितग्राहियों को मिलने वाले राशन में शक्कर 255 मीट्रिक टन, चना 7 मीट्रिक टन और नमक 444 मीट्रिक टन कम पाया गया, जिससे जिले में हडकंप मचा हुआ है। इस मामले में कलेक्टर ने रिकवरी नहीं होने पर FIR के आदेश दिए है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें