Sarguja Homestay Scheme: रामगढ़ से महामाया तक, अब हर धरोहर में ठहरने का मौका… बस्तर के बाद अब सरगुजा में होम स्टे योजना

रामगढ़ से महामाया तक, अब हर धरोहर में ठहरने का मौका...Sarguja Homestay Scheme: From Ramgarh to Mahamaya, now there is a chance

Sarguja Homestay Scheme: रामगढ़ से महामाया तक, अब हर धरोहर में ठहरने का मौका… बस्तर के बाद अब सरगुजा में होम स्टे योजना

Sarguja Homestay Scheme | Image Source | IBC24


Reported By: Abhishek Soni,
Modified Date: June 13, 2025 / 05:55 pm IST
Published Date: June 13, 2025 5:55 pm IST
HIGHLIGHTS
  • अंबिकापुर: होम स्टे योजना,
  • सरगुजा के पर्यटन को नई उड़ान,
  • बस्तर की तर्ज पर सरगुजा में इस योजना की शुरुआत,

अंबिकापुर: Sarguja Homestay Scheme:  प्राकृतिक सुंदरता और समृद्ध संस्कृति के लिए प्रसिद्ध सरगुजा संभाग में अब ‘होम स्टे’ योजना के माध्यम से पर्यटन को बढ़ावा देने की कवायद तेज हो गई है। सरगुजा के प्रभारी मंत्री ओपी चौधरी ने बस्तर के बाद सरगुजा में भी इसकी महत्वपूर्ण भूमिका बताई है। वहीं लोक संस्कृति और पर्यटन क्षेत्र के जानकार इसे एक क्रांतिकारी पहल मान रहे हैं।

Read More : Neemuch Viral News: पत्नी से परेशान होकर हथकड़ी पहन चाय बेच रहा है 498ए वाला बाबा, बोला- जब तक नहीं मिलेगा न्याय, तब तक उबलती रहेगी चाय

Sarguja Homestay Scheme:  छत्तीसगढ़ का शिमला कहलाने वाला मैनपाट प्रदेश की सबसे ऊँची चोटी बलरामपुर का गौरलाटा, अपनी नैसर्गिक सुंदरता से आकर्षित करने वाला बालम पहाड़ी क्षेत्र सेमरसोत अभयारण्य, टाइगर रिजर्व समेत सैकड़ों स्थल सरगुजा की प्राकृतिक संपन्नता को बखूबी दर्शाते हैं। धार्मिक दृष्टि से भी सरगुजा अत्यंत समृद्ध है यहाँ की आराध्य देवी महामाया का अलौकिक मंदिर, विश्व की प्राचीनतम नाट्यशाला के रूप में प्रसिद्ध रामगढ़, मूर्तिकला की बेशकीमती धरोहरों से समृद्ध महेशपुर और प्राचीन धरोहर डीपाडीह जैसे स्थल इसकी गौरवशाली विरासत को प्रदर्शित करते हैं।

 ⁠

Read More : Bhilai Road Accident: आईआईटी गेट के पास दर्दनाक हादसा, स्कूटी सवार बहनों को ट्रैक्टर ने मारी टक्कर, एक बहन की मौत, दूसरी ICU में

Sarguja Homestay Scheme:  इसके अलावा यहां का खान पान और कला संस्कृति की खासियत बेहद महत्पूर्ण है मगर अब तक इसे वो पहचान नही मिल सकी जिसकी काबलियत सरगुजा रखता है। यही कारण है कि बस्तर में काफी लोकप्रिय हो चुके होम स्टे का कॉन्सेप्ट सरगुजा के लिए बेहद अहम माना जा रहा है। सरगुजा के प्रभारी व प्रदेश सरकार में वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने भी होम स्टे के कॉन्सेप्ट को काफी कारगर माना है। जहा न सिर्फ लोगो को रोजगार से जोड़ा जा सकेगा बल्कि पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। मंत्री ने कहा कि होम स्टे को बढ़ावा देने स्थानीय लोगो को आर्थिक मदद भी देग।

Sarguja Homestay Scheme:

Read More : Rajasthan Teacher Transfer News: सरकार ने नहीं हटाई ट्रांसफर पर लगी रोक… शिक्षकों के तबादले अफवाह, कैबिनेट मंत्री बोले- अभी तक कोई आदेश नहीं

Sarguja Homestay Scheme:  होम स्टे के जरिए बाहर से आने वाले पर्यटकों को यहां के पर्यटन क्षेत्र को देखने का अवसर तो मिलेगा ही साथ ही साथ स्थानीय परिवेश में रहकर पर्यटक सरगुजा के स्थानीय बोली भाषा, संस्कृति, रहन सहन, खान पान, के अलावा विलुप्त होती वस्तुओं को भी जान, पहचान व समझ पाएंगे। संभाग के करीब करीब सभी पर्यटन स्थलों का अवलोकन करने के साथ ही सरगुजा की विलपुत होती संस्कृति,वाद्य यंत्र, पौराणिक मान्यताओं वाले इलाके के जानकार अजय चतुर्वेदी इसे सरकार की बेहद महत्वपूर्ण पहल बता रहे है।

Read More : Outbreak of Diarrhea in Bhilai: एक बार फिर डायरिया का कहर, नालियों से आ रहा पीने का गन्दा पानी… शहर के इस वार्ड में मचाया हड़कंप, जिम्मेदार कौन?

Sarguja Homestay Scheme:  चतुर्वेदी का कहना है कि छग में बस्तर और सरगुजा ऐसे इलाके है जहां हर कदम पर इसकी समृद्ध संस्कृति और पौराणिक मान्यताओं की अनूठी मिशाल प्रामाणिक तौर पर मिलती है और अगर होम स्टे की शुरुवात होगी तो न सिर्फ सरगुजा की संस्कृति देश और दुनिया तक पहुच सकेगी बल्कि यहाँ का विकास भी तेजी से हो सकेगा। पौराणिक व पर्यटन स्थल जानकार पूरे देश मे होम स्टे का कल्चर जाना जाता है जहां पर्यटक रहकर पर्यटन के साथ लोकल कल्चर से भी रूबरू होते है ऐसे में अब छग में इसका विस्तार छग में पर्यटन को कितना बढ़ावा देता है और इसे लागू कर पाने में सरकार कितनी सफल हो पाती है ये देखने वाली बात होगी।

Sarguja Homestay Scheme:


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।