Ambikapur news: चोर को ही पकड़ा दी तिजोरी की चाबी..! जिस पर लगा गड़बड़ी का आरोप उसी पर सौंप दी जिम्मेदारी

चोर को ही पकड़ा दी तिजोरी की चाबी..! जिस पर लगा गड़बड़ी का आरोप उसी पर सौंप दी जिम्मेदारी Villagers submitted memorandum to SDM on posting of Patwari in Ajirma

  •  
  • Publish Date - June 26, 2023 / 06:32 PM IST,
    Updated On - June 26, 2023 / 06:45 PM IST

The patwari who was accused of corruption was entrusted with the responsibility of the village

अंबिकापुर। जिस पटवारी पर लगा गडंबड़ी का आरोप उसी पटवारी पर सौप दिया गांव का जिम्मा… जी हां मामला सरगुजा जिले के अजिरमा गांव का है जहां सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण पटवारी के आचरण सहित अवैध उगाही को लेकर हुए लामबंद हो गए है, जिसको लेकर ग्रामीणों ने कलेक्टर कार्यालय का घेराव किया।

Read More: छत्तीसगढ़ के मशहूर कॉमेडियन का निधन, सीएम बघेल ने जताया दुख, बोले – यह घटना बहुत दुखदायी 

बता दें कि अंबिकापुर शहर से लगे ग्राम अजिरमा में पटवारी राजू श्रीवास को पदस्थापना किए जाने को लेकर ग्रामीण सरगुजा कलेक्टर कार्यालय पहुंचे। उन्होंने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर यह मांग की है कि मौजूदा पटवारी को अजिरमा हल्का नंबर में पदस्थापना नहीं दिया जाए। क्योंकि पटवारी के द्वारा आय प्रमाण पत्र सहित अन्य दस्तावेज बनाने के दौरान लड़कियों और महिलाओं के साथ गलत निगाहों से देखने का आरोप भी लगाया है। साथ ही जमीन नापने और ऋण पुस्तिका बनाने के नाम पर अवैध उगाही भी पटवारी के द्वारा करने का आरोप लगाया है।

Read More: सैलानियों के लिए खुशखबरी.. 8 साल बाद फिर से खुलने जा रहा बंद पड़ा फिश एक्वेरियम 

ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि पटवारी को पुनः पदस्थापना दी जाती है तो आने वाले समय में उग्र आंदोलन के साथ चक्का जाम किया जाएगा। इधर अपर कलेक्टर ने ग्रामीणों की शिकायतों को संज्ञान में लेते हुए उच्च अधिकारियों के साथ बैठकर निर्णय लेने की बात कही है। साथ ही कहा कि जांच के बाद पटवारी के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। IBC24 से अभिषेक सोनी की रिपोर्ट

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें