Amit Shah Dantewada Visit: दंतेवाड़ा पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, बस्तर की आराध्य देवी मां दंतेश्वरी के किए दर्शन, देखें लाइव
दंतेवाड़ा पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, बस्तर की आराध्य देवी मां दंतेश्वरी के किए दर्शन, Amit Shah Dantewada Visit: Union Home Minister Amit Shah reached Dantewada
Amit Shah Dantewada Visit
दंतेवाड़ाः Amit Shah Dantewada Visit: देश के गृहमंत्री अमित शाह आज छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं। शाह ने बस्तर की आराध्य देवी मां दंतेश्वरी के दर्शन किए। इसके बाद वे बस्तर पंडुम कार्यक्रम में शामिल होंगे। यहां लंच में बस्तर के देसी फूड्स चखेंगे।
शाह की सुरक्षा में करीब 3 हजार जवान तैनात
Amit Shah Dantewada Visit: शाह के दौरे को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। पुलिस लाइन कार्ली से लेकर मंदिर और सभा स्थल समेत आस-पास के इलाके में करीब 2 से 3 हजार जवानों को तैनात किया गया है। डॉग स्क्वायड की टीम भी सर्च कर रही है। वहीं बाहर से आने-जाने वाली वाहनों की चेकिंग की जा रही है। कार्यक्रम स्थल से लेकर, बाहर सड़क तक करीब 150 से ज्यादा CCTC कैमरे लगाए गए हैं। हर एक मूवमेंट की निगरानी रखी जा रही है।
वीआईपी पार्किंग की सुविधा, चेक पोस्ट बनाए गए
शाह के दंतेवाड़ा दौरे के लिए रूट चार्ट जारी कर दिया गया है। सभा स्थल पर आने वाले लोग गायत्री मंदिर चौक से होते हुए अस्पताल रोड की तरफ आएंगे। कुछ दूरी पर पहली बैरिकेडिंग मिलेगी। जहां वाहन पार्क किए जाएंगे। वहां से थोड़ी दूर पर वीआईपी पार्किंग की सुविधा है। यहां भी चेक पोस्ट बनाया गया है। यहां से पैदल मंच तक जा सकेंगे। शाह भी इसी रास्ते से मंच तक पहुंचेंगे। इस पूरे रूट पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम हैं।

Facebook



