Bilaspur Crime News: बुजुर्ग की लाठी-डंडे से पीट-पीटकर हत्या, पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
Bilaspur Crime News: बिलासपुर में एक बुजुर्ग की हत्या कर दी गई है। पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
Bilaspur Crime News/ Image Credit: IBC24 File Photo
- बिलासपुर में एक बुजुर्ग की हत्या कर दी गई है।
- हिर्री थाना क्षेत्र के अटर्रा गांव में इस वारदात को अंजाम दिया गया है।
- पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
बिलासपुर: Bilaspur Crime News: छत्तीसगढ़ की न्याधानी बिलासपुर में पिछले कुछ समय से अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ते जा रहा है। यहां आए दिन लूट, चाकूबाजी, हत्या जैसी कई बड़ी वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है। इसी कड़ी में एक बार फिर न्यायधानी में एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया है। यहां एक बुजुर्ग की हत्या कर दी गई है। पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
Bilaspur Crime News: मिली जानकारी के अनुसार, बिलासपुर के हिर्री थाना क्षेत्र के अटर्रा गांव में इस वारदात को अंजाम दिया गया है। यहां एक बुजुर्ग की लाठी डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है। आपसी विवाद और गाली-गलौच करने के बाद इस वारदात को अंजाम दिया गया है। मारपीट में एक महिला भी घायल हुई है। पुलिस ने इस वारदात को अंजाम देने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस की टीम ने बुजुर्ग के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Facebook



