Monsoon Health Tips/Image Credit: Pexels
Monsoon Health Tips: देश के लगभग सभी हिस्सों में मानसून की एंट्री हो गई है। लेकिन, अभी भी कई जगहों पर दिन में तेज धूप तो शाम होते ही बारिश होने लगती है। मौसम के इस अचानक बदलाव से सेहत पर सीधा असर पड़ रहा है। बदलते मौसम के चलते कई लोगों को सर्दी-जुकाम, थकान और कमजोरी जैसी बीमारियों का सामना करना पड़ रहा। ऐसे में अगर आप भी बार-बार बीमार पड़ रहे हैं तो आपके घर में रखा एक मसाला बड़े काम आ सकता है।
हम बात कर रहे हैं दालचीनी की, जिसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाते हैं। रोजाना इसका सेवन करने से वायरस और बैक्टीरिया से लड़ने की ताकत मिलती है। रोजाना इसका सेवन करने से वायरस और बैक्टीरिया से लड़ने की ताकत मिलती है। अगर आप भी इसका सेवन रोजाना करते हैं तो कई फायदे मिलेंगे। आइए जानते हैं..
अगर आप वजन कम करने की कोशिश में हैं, तो दालचीनी पानी आपकी मदद कर सकता है. यह भूख को कंट्रोल में करता है.
डायबिटीज़ के मरीजों के लिए दालचीनी का पानी पीना बेहद फायदेमंद है। ऐसा इसलिए क्योंकि दालचीनी इंसुलिन की संवेदनशीलता को सुधारती है, जिससे ब्लड शुगर लेवल संतुलित रहता है।
अक्सर मौसम में बदलाव होने के कारण लोगों को सर्दी-जुकाम हो जाता है। ऐसे में दालचीनी पानी आपको आराम देगा। इससे बलगम को बाहर निकालने में भी मदद मिलेगी।
दालचीनी का पानी पीने से अपच, गैस, पेट में जलन जैसी समस्याओं को दूर करता है। इतना ही नहीं यह पाचन क्रिया को भी बेहतर बनाता है।
दालचीनी का पानी पीने से त्वचा में भी चमक आती है। दरअसल, दालचीनी में एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं जो शरीर को अंदर से डिटॉक्स करते हैं, जिससे चेहरे पर नेचुरल ग्लो आता है और मुहांसे भी कम होते हैं।