Bhatapara news: एक ही विकासखण्ड में दो शिक्षा अधिकारी होने पर भड़के शिक्षक, SDM कार्यालय में जड़ दिया ताला, फिर जो हुआ..

Angry teachers lockout due to having two education officers एक ही विकासखण्ड में दो शिक्षा अधिकारी होने पर भड़के शिक्षक, SDM कार्यालय में जड़ दिया ताला

Bhatapara news: एक ही विकासखण्ड में दो शिक्षा अधिकारी होने पर भड़के शिक्षक, SDM कार्यालय में जड़ दिया ताला, फिर जो हुआ..

Angry teachers lockout due to having two education officers

Modified Date: February 15, 2023 / 06:30 pm IST
Published Date: February 15, 2023 6:28 pm IST

Angry teachers lockout due to having two education officers: भाटापारा। विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय भाटापारा में दो शिक्षा अधिकारी होने से नाराज शिक्षकों ने तालाबन्दी किया। SDM के हस्तक्षेप के बाद कार्यालय का ताला खोला गया।

READ MORE: Raigarh News : RTI के तहत निजी स्कूलों में BPL परिवारों के बच्चों को दिलाया दाखिला, अब फीस जमा करने में छूट रहे पसीने

आपको बता दे जिला शिक्षा अधिकारी के अजीबो गरीब आदेश के चलते विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय मे 2 – 2 विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी से परेशान शिक्षको ने आज कार्यालय में तालाबन्दी कर विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी के के यदु के समर्थन में जमकर नारेबाजी की और कार्यालय में ताला जड़ दिया। हालांकि, जानकरी मिलते ही भाटापारा SDM नरेंद्र बंजारा ने कार्यालय का ताला खुलवा कर मध्यस्था की।

 ⁠

READ MORE: BJP नेताओ के टारगेट किलिंग पर टी एस सिंहदेव का बड़ा बयान, बोलें – ‘बीजेपी के पास मुद्दों की कमी इसलिए..’

शिक्षक जिला शिक्षा अधिकारी के आदेश को गलत बताते हुए के. के यदु को BEO  बनाये रखने व ABO रामजी पाल से वित्तीय एव प्रसासनिक अधिकार को वापस लेने की मांग पड़ अड़े रहे। वही शिक्षको के आक्रोस को देखते हुए जिला शिक्षा अधिकारी सीएस ध्रुव भाटापारा कार्यालय पहुंचे और अजीबो गरीब आदेश को यथावत रखते हुए दोनों अधिकारियों को एक ही पद पर रहने की बात कही। शिक्षक संघ ने के के यदु को BEO का पूर्ण प्रभार नही देने तक पूरे विकास खण्ड के स्कूल में ताला बंदी करने की चेतावनी दी है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 


लेखक के बारे में