छत्तीसगढ़ की युवा निशानेबाज श्रुति यादव के नाम एक और कीर्तिमान, महिला एचीवर्स पुरस्कार से किया गया सम्मानित
छत्तीसगढ़ की युवा निशानेबाज श्रुति यादव के नाम एक और कीर्तिमान, महिला एचीवर्स पुरस्कार से किया गया सम्मानित
कोरबा । छत्तीसगढ़ की गोल्डन गर्ल व बाल्को रत्न अवार्ड से प्राप्त जिले की युवा निशानेबाज श्रुति यादव के नाम एक और कीर्तिमान जुड़ गया है। श्रुति को बेंगलुरु में वर्ष 2019 की महिला एचीवर्स पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। उन्हें यह पुरस्कार निशानेबाजी में उनकी अविश्वसनीय उपलब्धियों के लिए प्रदान किया गया है, जो कोरबा व छत्तीसगढ़ के लिए गौरव की बात है। बाल्को की प्रतिभावान कर्मी श्रुति दस मीटर एयर पिस्टल में छत्तीसगढ़ की वह पहली महिला खिलाड़ी रहीं हैं, जिन्होंने राष्ट्रीय शूटिंग टीम के ट्रायल के लिए क्वालिफाई किया व राष्ट्रीय स्तर पर स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली महिला खिलाड़ी भी बनीं।
ये भी पढ़ें- प्रियंका गांधी के रोड शो के दौरान एनएसयूआई और भाजपा कार्यकर्ताओं में बहस ,पुलिस पहुंची
इससे पहले श्रुति बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित हो चुकी हैं। पिछले साल दिसंबर में प्रदेश की इस होनहार महिला निशानेबाज को उनकी खेल उपलब्धियों के लिए नई दिल्ली के कांस्टिट्यूशन क्लब में सम्मानित भी किया गया। उन्हें यह सम्मान पेट्रोलियम मंत्रालय से प्रायोजित, गेल व इंडियन ऑयल लिमिटेड की ओर से संचालित अभियान के तहत प्रदान किया गया। यह सम्मान उन महिलाओं को दिया जाता है, जो अपने क्षेत्र में असाधारण उपलब्धियां हासिल कर दूसरों के लिए एक मिसाल पेश करतीं हैं।
ये भी पढ़ें- नक्सली हमले में बीजेपी विधायक भीमा मंडावी की मौत, 4 जवान शहीद
पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन व गुड गवर्नेंस डे के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में यह सम्मान पाने वाली वह छत्तीसगढ़ की प्रथम और एकमात्र महिला बनी। श्रुति छत्तीसगढ़ की पहली खिलाड़ी हैं, जिन्होंने राज्य की शूटिंग टीम में गोल्ड पर निशाना लगाने सफलता पाई।

Facebook



