कहां से चुनाव लड़ेंगे अनुज शर्मा? Exclusive Interview में खुद कर दिया ये बड़ा खुलासा

कहां से चुनाव लड़ेंगे अनुज शर्मा? Exclusive Interview में खुद कर दिया ये बड़ा खुलासाः Anuj Sharma reveals from where he will contest elections

कहां से चुनाव लड़ेंगे अनुज शर्मा? Exclusive Interview में खुद कर दिया ये बड़ा खुलासा
Modified Date: June 3, 2023 / 10:05 pm IST
Published Date: June 3, 2023 10:05 pm IST

Anuj Sharma reveals from where he will contest elections छत्तीसगढ़ में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने है। इस बीच पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित लोकप्रिय छत्तीसगढ़ी फिल्म अभिनेता अनुज शर्मा और लोकनर्तक राधेश्याम बारले ने बीजेपी का दामन थाम लिया। उनके साथ करीब 450 लोगों ने भी बीजेपी ज्वॉइन किया। भाजपा में शामिल होने के बाद अनुज शर्मा ने IBC24 के साथ कई मुद्दों पर बात की। सह-कार्यकारी संपादक बरूण सखाजी के दिए गए साक्षात्कार ने अनुज में भाजपा में शामिल होने की वजह के साथ-साथ प्रदेश की राजनीति के संदर्भ में बेबाकी से अपनी बात रखी।

Read More : World Bicycle Day : सायकल से नेपाल की यात्रा कर चुके हैं सतीश द्विवेदी, लोगों को पर्यावरण संरक्षण को लेकर करते हैं जागरूक 

सवालः अनुज शर्मा कहां से चुनाव लड़ेंगे?
Anuj Sharma reveals from where he will contest elections जवाबः मैं बहूत साधारण परिवार से यहां तक आया हूं। जो मैनें कभी नहीं सोचा था, वो मुझे मिला है। अब मांगने की जरूरत नहीं है। मैं मांगने से ज्यादा काम करने में विश्वास करता हूं। काम करने के बाद जो पार्टी निर्धारित करेगी, वह मंजूर होगा। मैं छत्तीसगढ़, छत्तीसगढ़ी, छत्तीसगढ़िया के लिए राजनीति करुंगा।

 ⁠

Read More : राष्ट्रीय रामायण महोत्सव का समापन, रामायण प्रस्तुति के लिए संस्कृति विभाग को मिला गोल्डन बुक आफ वर्ल्ड रिकॉर्ड

सवालः अभिनेता अनुज शर्मा या नेता अनुज शर्मा.. अब क्या कहा जाएगा?
जवाबः अनुज शर्मा हमेशा से ओपन रहा। जो भी प्यार से मिला हम उसी के हो गए। लोग हमेशा से ही अलग-अलग नामों से संबोधित किया। किसी ने रील नामों से पुकारा तो किसी रियल नामों से पुकारा। मेरे लिए नाम मायने नहीं रखता, लोगों की भावनाएं मायने रखती है। संबोधन तो कुछ भी हो सकता है।

Read More : Exclusive Interview of Anuj Sharma: अनुज शर्मा ने खोले कई राज, बताया क्यों ज्वाइन की भाजपा, चुनाव लड़ने के सवाल पर कह दी ये बड़ी बात 

सवालः अब आप नेता हो गए हैं, सियासी माहौल को लेकर कैसी तैयारी है आपकी?
जवाबः चीजों को देखने का सबका अलग-अलग तरह का नजरिया होता है। कई लोगों को रेगिस्तान में खूबसूरती दिखाई देती है, तो कई लोगों को रेगिस्तान सुखा दिखाई देता है। बस ये नजरिया का फर्क होता है। मुझे लगता है कि राजनीति में भी कलाकारों के लिए जगह है। उनके भी विचारों का कद्र है। मै जिस मिजाज का था, मैं अपने विचार के अनुसार राजनीति करुंगा।

 


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।