CG Congress Protest Video | Photo Credit: IBC24
रायपुर: CG Congress Protest Video छत्तीसगढ़ में पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को प्रवर्तन निदेशायल की टीम ने शराब घोटाले के आरोप में गिरफ्तार किया है। जिसके खिलाफ आज कांग्रेस पूरे प्रदेशभर में विरोध प्रदर्शन किया और चक्काजाम किया। प्रदेशभर के कई जगहों पर कांग्रेस ने चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी के विरोध में आर्थिक नाकेबंदी की।
CG Congress Protest Video छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर समेत ज्यादातर जिलों में कांग्रेस ने चक्का जाम किया है। रायपुर में पूर्व सीएम व पंजाब अध्यक्ष भूपेश बघेल भी आंदोलन में शामिल हुए। साथ ही इस विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस के कई दिग्गज नेता भी शामिल हुए। इसी दौरान दो कांग्रेसी नेता आपस में भिड़ गए। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार, चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी के विरोध में आर्थिक नाकेबंदी के दौरान गिरीश दुबे और सुशील शुक्ला के बीच जमकर बहस हो गई। दोनों नेताओं के बीच प्रदर्शन को लेकर कहासुनी हो गई। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।