Attack On Brijmohan: “बृजमोहन हार रहे है दक्षिण इसलिए कर रहे है नौटंकी”.. कांग्रेस ने प्रेस रिलीज कर हमले को बताया सहानुभूति पाने की कोशिश
दक्षिण क्षेत्र में ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की चुनाव प्रचार कार्यक्रम भी था। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में उमड़े जनसैलाब महंत रामसुंदर दास को मिल रहे जनसमर्थन से बृजमोहन अग्रवाल बौखला गये है।
रायपुर: भाजपा नेता और रायपुर दक्षिण के उम्मीदवार बृजमोहन अग्रवाल द्वारा खुद पर हमले के दावों को लेकर पीसीसी का बड़ा बयान सामने आया है। दावा किया गया है कि उनके ऊपर कोई हमला नहीं हुआ है, यह चुनाव हारते हुये प्रत्याशी की नई नौटंकी है। बृजमोहन अग्रवाल का सारा चुनावी मैनेजमेंट महंत रामसुंदर दास की सरलता और निश्छलता के सामने फेल हो गया है।
प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला की तरफ से जारी विज्ञप्ति में उन्होंने कहा की बृजमोहन अग्रवाल का दक्षिण से चुनाव हारना तय है, दक्षिण की जनता ने अबकी बार बृजमोहन से छुटकारा पाने का मन बना लिया है। दक्षिण से कांग्रेस के प्रत्याशी महंत रामसुदंर दास सरल सहज और सहृदयी संत है। वे छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े धर्म गुरू है। उनकी मृदुभाषी आचरण से रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के मतदाता उन्हें हाथों हाथ ले रहे, क्षेत्र के महिला, पुरूष सभी महंत जी की जीत सुनिश्चित करने के लिये प्रतिबद्ध है। दक्षिण क्षेत्र में ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की चुनाव प्रचार कार्यक्रम भी था। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में उमड़े जनसैलाब महंत रामसुंदर दास को मिल रहे जनसमर्थन से बृजमोहन अग्रवाल बौखला गये है। बौखलाहट में वे सहानुभूति पाने नौटंकी कर रहे है।
प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी महंत रामसुंदर दास की लोकप्रियता के सामने बृजमोहन और भाजपा अपना पसंदीदा सांप्रदायिकता का गंदा खेल भी नहीं खेल पा रही है तो क्षेत्र में तनाव पैदा करने की नीयत से वे हमले की झूठी कहानी गढ़ रहे है। अबकी बार बृजमोहन की कोई नौटंकी नहीं चलने वाली दक्षिण से उनकी बिदाई तय है।
बृजमोहन अग्रवाल के साथ हुई झूमाझटकी, बीजेपी समर्थक कोतवाली थाना में कर रहे प्रदर्शन, देखें वीडियो… #ElectionWithIBC24 #चुनाव_मतलब_IBC24 #ChhattisgarhElections2023 #Chhattisgarh@brijmohan_ag @BJP4CGState pic.twitter.com/m8GrrKPJMw
— IBC24 News (@IBC24News) November 9, 2023

Facebook



