बुआ ने ही भतीजे की हत्या कर कुएं में फेंक दी थी लाश, पुलिस ने किया सनसनीखेज खुलासा
बुआ ने ही भतीजे की हत्या कर कुएं में फेंक दी थी लाश! aunt who had killed the nephew and threw the body in the well.
बलौदाबाजार: जिले के सलौनी गांव में बीते दिनों हुई 4 साल के मासूम की हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। मृतक की बुआ ने ही हत्या की वारदात को अंजाम दिया था। बताया जा रहा है कि पारिवारिक विवाद के चलते ही बुआ ने मासूम भतीजे की हत्या कर दी थी। फिलहाल मामले में खुलासा होने के बाद पुलिस ने आरोपी बुआ को गिरफ्तार कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार मृतक के परिजनों और उसकी बुआ के बीच लंबे समय से किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था। विवाद के चलते ही बुआ ने अपने भतीजे की हत्या कर लाश कुएं में फेंक दी थी। मामले में जांच के दौरान पुलिस ने जब कड़ाई से पूछताछ की तो आरोपी महिला ने सच कबूल कर लिया, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

Facebook



