यात्रियों के लिए बुरी खबर, खराब मौसम के चलते इंडिगो की 9 फ्लाइट कैंसल, यहां देखें नाम
Bad news for passengers, 9 flights of Indigo canceled due to bad weather, see names here : कोहरे के कारण फ्लाइट का संचालन हुआ प्रभावित
Aviation department issued guidelines
9 flights of indigo canceled; रायपुर ;छत्तीसगढ़ में ज्यादातर जिलों में कोहरे ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है। घने कोहरे की वजह से आवाजाही काफी प्रभावित हो रही है। उत्तर भरता की तरफ से आ रही ठंडी हवाओं की वजह से रात के साथ साथ दिन में भी ठंड बढ़ गई है। लगातार तापमान में हो रही गिरावट के चलते प्रदेश के कोई जिलों में कोहरे की स्थिति बनी हुई है। जिसकी वजह से इंडिगो की 9 फ्लाइट कैंसल कर दी गई है।
यह भी पढ़े : Business Idea : कम लागत में शुरू करें ये बिजनेस, हर महीने होगी 10 लाख रुपये तक की कमाई
कोहरा के कारण फ्लाइट कैंसल
9 flights of indigo canceled; छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश समेत पूरे उत्तर भारत में जबरदस्त ठंड पड़ रही है। कोहरे की घनी चादर के कारण ट्रेन और फ्लाइट दोनों के ही संचालन पर बुरा असर पड़ रहा है। तो वही लो विजिबिलिटी होने की वजह से लखनऊ, जगदलपुर, इंदौर, भोपाल की फ्लाइट को कैंसल कर दिया गया है। मौसम की खराबी की वजह से इंडिगो की उड़ाने रद्द कर दी गई है।
यह भी पढ़े : अमेरिका के वाशिंगटन डीसी में गोलीबारी : एक व्यक्ति की मौत, तीन घायल
इंडिगो की 9 फ्लाइट कैंसल
9 flights of indigo canceled: इंडिगो की 9 फ्लाइट्स कैंसिल, जगदलपुर, लखनऊ इंदौर, भोपाल दिल्ली, 3 और हैदराबाद 2 उड़ानें भी रद्द होने की खबर है। खराब मौसम की वजह से राजधानी रायपुर आने और यहां से टेकऑफ होने वाले हवाई मार्ग बाधित हैं। इसके साथ ही एयरपोर्ट पर ‘लो विजिबिलिटी प्रोसीजर’ लागू कर दिया जाता है जिससे कि फ्लाइट का लैंडिंग को सुरक्षित बनाया जा सके। ख़राब मौसम की वजह से एयर इंडिया समेत अन्य विमान सेवाओं के प्रभावित रहने से सैकड़ों हवाई यात्रियों को अपनी यात्रा रद्द करना पड़ा है।

Facebook



