5 people of the gang who bought real jewelry in lieu of fake gold and silver jewelry arrested
5 of the same family caught selling fake jewelry: बालोद। नकली सोना चांदी के जेवरात को ज्वेलरी शाप में बदल कर असली जेवरात खरीद कर ठगी करने के मामले में बालोद जिले की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। गिरोह के सदस्य 15 मई को बालोद नगर के गंगा मैया ज्वेलर्स में ठगी करने के बाद अर्जुन्दा नगर के अमित ज्वेलरी शाप में ठगी करने का प्रयास किया। इसी दौरान ज्वेलरी शाप के संचालक ने थाने में इसकी सूचना दे दी।
मौके पर पहुंची अर्जुन्दा पुलिस ने पायजेब की जांच की तो वह नकली पाई गई, जिसके बाद अर्जुन्दा पुलिस ने पांचों को गिरफ्तार कर बालोद थाने में छोड़ दिया। पूछताछ में बताया कि इसी तरह नकली सोना चांदी से ठगी की वारदात को अंजाम देते है। पुलिस ने उनके पास से दो जोड़ी नकली चांदी का पाजेब वजनी, 35 नग चांदी का पतला नकली पायल, 2 नग असली चांदी की नई थाली, 0 1 जोड़ी बच्चे का असली चांदी का चुड़ा, एक जोड़ी असली चांदी का पायल जब्त किया। पुलिस ने सभी पांचों आरोपी पर कार्रवाई करते हुए न्यायालय भेज दिया। IBC24 से मोहनदास मानिकपुरी की रिपोर्ट
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें