CG Vidhan Sabha Chunav 2023: चुनावी घोषणाओं के बदौलत मतदाताओं को रिझाने में लगे उम्मीदवार, भव्य रैली निकालकर लोगों से की वोट करने की अपील
CG Vidhan Sabha Chunav 2023: चुनावी घोषणाओं के बदौलत मतदाताओं को रिझाने में लगे उम्मीदवार, भव्य रैली निकालकर लोगों से की वोट करने की अपील
Organized A Grand Rally
मोहनदास मानिकपुरी, बालोद:
Organized A Grand Rally: बालोद जिला के गुंडरदेही विधानसभा क्षेत्र में प्रत्याशियों का चुनाव प्रचार जोरशोर से जारी है। प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ गांव-गांव जाकर जनसम्पर्क में जुट गए हैं यहां कांग्रेस के प्रत्याशी कुंवरसिंह निषाद दूसरी बार विधायक बनने अपने समर्थकों के साथ पूरी ताकत झोंक दिए हैं। कांग्रेस के द्वारा इस क्षेत्र के गुंडरदेही और अर्जुन्दा नगर में भव्य रैली भी निकाली गई। जिसमें सैकड़ों की तादात में उनके समर्थक सम्मिलित हुए। इस विधानसभा में कांग्रेस और भाजपा के बीच सीधी टक्कर है। गुंडरदेही विधानसभा क्षेत्र मे कांग्रेस प्रत्याशी कुंवरसिंह निषाद दूसरी बार विधायक बनने जोर- शोर से चुनाव प्रचार में जुटे हुए है। गांव-गांव में जाकर ग्रामीण से सघन जनसम्पर्क कर रहे हैं।
पिछले पिछले कार्यकाल से हैं विधायक
Organized A Grand Rally: प्रचार के दौरान कंग्रेस सरकार की विभिन्न योजनाओं व क्षेत्र में अपने द्वारा किए गए कार्यो को ग्रामीणों के सामने रखते हुृए उन्हें फिर एक बार अपने पक्ष में वोट डालने की अपील कर रहे हैं। कुंवरसिंह निषाद द्वारा कांग्रेस के चुनावी घोषणाओं के बदौलत मतदाताओं को रिझाने में लगे हैं यहीं नहीं उनके द्वारा इस बात का जोर दिया जा रहा है कि क्षेत्रीय विकास के लिए उन्हें दूसरी बार फिर मौका देंवे ताकि क्षेत्र का विकास और भी बेहतर ढंग से हो सके। कांग्रेस प्रत्याशी कुंवरसिंह निषाद चूंकि पिछले कार्यकाल से इस क्षेत्र के विधायक है ऐसे में उनके पक्ष को मजबूत माना जा रहा है।

Facebook



