CG Road Accident Update

बालोद सड़क हादसा अपडेट: 11 हुई मरने वालों की संख्या, गंभीर तौर पर घायल बच्चे ने भी तोड़ दिया दम, देर रात हुई थी बोलेरो-ट्रक के बीच भिड़ंत

ट्रक और बोलेरो के बीच हुई भिड़ंत में मौके पर ही 10 लोगों ने दम तोड़ दिया था। एक जीवित बचे बच्चे को अस्पताल में दाखिल कराया गया था जहाँ उपचार के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया।

Edited By :   Modified Date:  May 4, 2023 / 09:07 AM IST, Published Date : May 4, 2023/9:07 am IST

CG Road Accident Update: बालोद : धमतरी-कांकेर नेशनल हाइवे में आज देर रात सामने आएं सड़क हादसे में मरने वालो की तादात बढ़ गई हैं। इस दुर्घटना में गंभीर तौर पर जख्मी बच्चे ने भी दम तोड़ दिया हैं। इस तरह इस हादसे में मरने वालों की संख्या 11 हो गई हैं। इससे पहले ट्रक और बोलेरो के बीच हुई भिड़ंत में मौके पर ही 10 लोगों ने दम तोड़ दिया था। एक जीवित बचे बच्चे को अस्पताल में दाखिल कराया गया था जहाँ उपचार के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया।

बालोद सड़क हादसा : CM भूपेश बघेल ने दी मृतकों को श्रद्धांजलि, देर रात बोलेरो-ट्रक की टक्कर में हुई थी 10 लोगो की मौत
फार्मासिस्ट भर्ती आवेदन की बढ़ाई गई आखिरी तारीख, अब इस डेट तक कर सकते हैं अप्लाई, 1539 पदों पर होनी हैं भर्ती

CG Road Accident Update: बता दे की शादी समारोह में शामिल होने कांकेर जा रहा एक परिवार उस वक़्त भीषण हादसे का शिकार हो गया जब उनकी बोलेरो नेशनल हाइवे में जगतरा के पास पहुंची हुई थी। सामने से तेज रफ्तार से आ रहे एक ट्रक ने उनके वाहन को जोरदार टक्कर मार दी थी. हादसे के बाद वहां से गुजर रहे पुलिस गश्ती दल ने सभी शवों को बाहर निकला और अस्पताल भिजवाया। हादसे पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी दुःख व्यक्त करते हुए ट्वीट किया था. उन्होंने मृतकों को श्रद्धांजलि भी दी थी।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें