Balod news: एक बार फिर गांव में फैली दहशत, 21 गांवों में विभाग ने जारी किया अलर्ट 

एक बार फिर गांव में फैली दहशत, 21 गांवों में विभाग ने जारी किया अलर्ट Due to panic, the department issued an alert in 21 villages

  •  
  • Publish Date - May 2, 2023 / 01:41 PM IST,
    Updated On - May 2, 2023 / 01:42 PM IST

बालोद। जिला के जंगलों में फिर एक बार एक दंतैल हाथी ने अपनी दस्तक दे दी है। इस बार यह दतैल हाथी विचरण करते हुए जिला के गुरुर वन परिक्षेत्र पहुंचा है और इस परिक्षेत्र के मंगचुवा परिसर के कक्ष क्रमांक आरएफ 36, 37, 38 वन क्षेत्र में विचरण कर रहा है। आज सुबह इसकी मौजूदगी इस क्षेत्र में देखी गई है।

READ MORE: अनोखे कलाकार ने जीता लोगों का दिल, मिनटों में हूबहू तस्वीर बनाता देख हैरान हो रहे लोग 

हाथी की मौजूदगी को देखते हुए वन विभाग का अमला पूरी तरह मुस्तैद हो गया है और लगातार इस पर नजर बनाए हुआ है। हालांकि, दंतैल हाथी ने भी किसी तरह नुकसान नहीं पहुंचाया है फिर भी वन विभाग द्वारा हाथी की मौजूदगी को देखते हुए मंगचूवा, नगझर, अंगद फार्म सहित कुल 17 गावों में अलर्ट जारी किया है, ताकि लोग इस हाथी से सुरक्षित रह सके। IBC24 से मोहनदास मानिकपुरी की रिपोर्ट

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें