Garh Mauli Devi Unique Temple: छत्तीसगढ़ के वो देवी मंदिर जहां पर महिलाओं का प्रवेश है निषेध, जानें- इसके पीछे की वजह?

छत्तीसगढ़ के वो देवी मंदिर जहां पर महिलाओं का प्रवेश है निषेध...Garh Mauli Devi Unique Temple: Those goddess temples of Chhattisgarh where women

Modified Date: March 7, 2025 / 09:23 am IST
Published Date: March 7, 2025 9:21 am IST
HIGHLIGHTS
  • गढ़ मौली देवी मंदिर: आस्था और परंपरा का अनूठा संगम,
  • बालोद जिले के ग्राम मिर्रीटोला में स्थित,
  • मंदिर में महिलाओं का प्रवेश कई वर्षों से वर्जित,

बालोद : Garh Mauli Devi Unique Temple: छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के ग्राम मिर्रीटोला में स्थित गढ़ मौली देवी मंदिर अपनी अनूठी परंपराओं और भक्तों की अटूट आस्था के लिए प्रसिद्ध है। यह मंदिर देवी मौली माता को समर्पित है, जिन्हें ग्रामीण कुंवारी देवी मानते हैं। यह मंदिर अपनी विशेष मान्यताओं और परंपराओं के कारण दूर-दूर तक प्रसिद्ध है।

Read More : CG Ki Baat: ‘जासूसी’, टेपिंग, चुनाव..रार..डिप्टी CM का पलटवार..क्या वाकई हार के बाद नए बहाने तलाश रही है कांग्रेस ?

मंदिर की विशेषताएं और मान्यताएं

Garh Mauli Devi Unique Temple: मंदिर में स्थापित देवी की मूर्ति स्वयंभू (जमीन से निकली हुई) मानी जाती है और यह कई वर्षों पुरानी है। धमतरी जिले के गंगरेल स्थित मां अंगारमोती को मौली देवी की बड़ी बहन माना जाता है। ग्रामीणों का मानना है कि इस मंदिर में सच्चे मन से मांगी गई हर मुराद पूरी होती है। गांव के लोग देवी को रक्षक स्वरूप मानते हैं, जिनकी कृपा से गांव में संकट नहीं आता और शांति बनी रहती है।

 ⁠

Read More :Korba Pali Blind Murder: लिव-इन की प्रेमिका कर रही थी पैसे के मांग.. तंग आकर प्रेमी ने रची हत्या की साजिश, जानें कैसे दिया वारदात को अंजाम

महिलाओं के प्रवेश परंपरा

Garh Mauli Devi Unique Temple: इस मंदिर में महिलाओं का प्रवेश कई वर्षों से वर्जित है। 12 साल तक की लड़कियों को ही मंदिर परिसर में प्रवेश की अनुमति है। महिलाएं मंदिर के द्वार पर ही पूजा-अर्चना करती हैं। मान्यता है कि मौली देवी स्वयं को कुंवारी मानती थीं इसलिए विवाहित महिलाओं का मंदिर में प्रवेश निषिद्ध है।ग्रामीणों का मानना है कि कुछ विशेष परिस्थितियों में महिलाओं के मंदिर में प्रवेश से गांव में संकट आ सकता है। इस परंपरा का गांव की महिलाएं भी पूरी श्रद्धा और आस्था के साथ पालन करती हैं।

Read More : Mahakumbh Sailor Earn 30 Crore: क्या वाकई महाकुंभ में नाविक ने कमाए 30 करोड़ रुपये?.. अखिलेश ने पूछा, ‘कितना मिला सरकार को जीएसटी?’

गढ़ मौली देवी के दर्शन करने आते हैं दूर-दराज से श्रद्धालु

Garh Mauli Devi Unique Temple: मंदिर के चारों ओर सुरक्षा दीवार बनी हुई है और आसपास हरियाली है।मंदिर के पास कई पेड़-पौधे लगाए गए हैं, जिन्हें भक्त विशेष मान्यता के साथ पूजते हैं। दूर-दराज से श्रद्धालु गढ़ मौली देवी के दर्शन के लिए यहां आते हैं। ग्रामीणों का मानना है कि देवी की कृपा से गांव में शांति बनी रहती है और किसी भी प्रकार की आपदा नहीं आती।

 


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।