Maa Kaushalya Dham Balod: छत्तीसगढ़ में भव्य मॉ कौशिल्या धाम! पाटेश्वर धाम में राजस्थान के पत्थरों को तराशकर बनाया जा रहा 108 फीट ऊंचा मंदिर

छत्तीसगढ़ में भव्य मॉ कौशिल्या धाम...Maa Kaushalya Dham Balod: Grand Maa Kaushalya Dham in Chhattisgarh! A 108 feet high temple is being

Modified Date: March 30, 2025 / 07:52 am IST
Published Date: March 30, 2025 7:52 am IST
HIGHLIGHTS
  • छत्तीसगढ़ में भव्य मॉ कौशिल्या धाम,
  • पाटेश्वर धाम में बनाया जा रहा 108 फीट ऊंचा मंदिर,
  • राजस्थान के पत्थरों को तराशकर बनाया जा रहा मंदिर,

बालोद: Maa Kaushalya Dham Balod:  छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में जंगलों के बीच स्थित श्री जामड़ी पाटेश्वर धाम में एक भव्य और अद्वितीय मॉ कौशिल्या मंदिर का निर्माण कार्य जोरों पर है। यह मंदिर 108 फीट ऊँचा, 136 फीट लंबा और 65 फीट चौड़ा होगा, जिसे ठोस पत्थरों से निर्मित किया जा रहा है। इस भव्य मंदिर को ‘मॉ कौशिल्या धाम’ के नाम से जाना जाएगा। इस मंदिर का निर्माण लगभग 25 करोड़ रुपये की लागत से किया जा रहा है और इसमें कुल तीन तल होंगे।

Read More: Chaitra Navratri Dongargarh 2025: सज गया मां बमलेश्वरी का दरबार… मंदिर परिसर में मेले की तैयारियां पूरी, चप्पे चप्पे पर रहेगी पुलिस की नजर

मंदिर निर्माण की प्रगति

Maa Kaushalya Dham Balod:  मंदिर के प्रथम तल का निर्माण वर्ष 2022 में पूर्ण हो चुका है। इस तल में भगवान आशुतोष महादेव की प्रतिमा स्थापित की गई है। अब मंदिर के मध्य तल का निर्माण कार्य जारी है, जो कि अत्यंत भव्य होगा। इसी तल में मॉ कौशिल्या की दुर्लभ मूर्ति स्थापित की जाएगी, जिसमें वे रामलला को गोद में लिए हुए होंगी। यह पहली बार है जब मॉ कौशिल्या की ऐसी प्रतिमा निर्मित की जा रही है। इस ऐतिहासिक मूर्ति की स्थापना वर्ष 2026 में की जाएगी।

 ⁠

Read More :   Chaitra Navratri 1st day 2025: नवरात्रि के पहले दिन होगी मां शैलपुत्री की पूजा, घटस्थापना के मुहूर्त से लेकर पूजा विधि जानें यहां

राजस्थान के विशेष लाल पत्थरों से नक्काशी

Maa Kaushalya Dham Balod:  इस भव्य मंदिर का निर्माण राजस्थान से मंगवाए गए विशेष लाल पत्थरों पर कुशल कारीगरों द्वारा नक्काशी कर किया जा रहा है। भरतपुर से लाए गए इन पत्थरों पर बारीक नक्काशी की जा रही है, जिससे मंदिर की सुंदरता और भव्यता में चार चाँद लग रहे हैं।

Read More :  Narmadapuram Violence: नर्मदापुरम में दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प, एक-दूसरे पर जमकर बरसाए लाठी-डंडे, वायरल हुआ वीडियो

धार्मिक महत्व और संरचना

Maa Kaushalya Dham Balod:  मॉ कौशिल्या मंदिर में भक्तों के लिए विशेष दर्शन व्यवस्था होगी, जिससे एक समय में लगभग 5000 लोग माँ के दर्शन कर सकेंगे। मंदिर के मध्य तल में मॉ कौशिल्या का गर्भगृह, रंग मंडप, नृत्य मंडप और कल्याण मंडप का निर्माण किया जा रहा है। इस मंदिर में सनातन हिंदू धर्म के समस्त देवी-देवताओं की कुल 108 मूर्तियाँ स्थापित की जाएँगी।

Read More :  Chaitra Navratri 2025: चैत्र नवरात्रि की शुरुआत और हिंदू नववर्ष आज, सीएम साय ने दी प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं, कहा- देवी स्वरूपों में रची-बसी है हमारी आस्था

मॉ कौशिल्या की विशेष मूर्ति

Maa Kaushalya Dham Balod:  मॉ कौशिल्या की मूर्ति देश में पहली बार बनाई जा रही है। यह सात फीट ऊँची श्वेत संगमरमर की अत्यंत सुंदर मूर्ति होगी। इसके साथ ही सिंहासन को गोल्ड कोटेड किया जाएगा, जो वर्ष 2026 तक स्थापित कर दिया जाएगा। यह मूर्ति मंदिर की सबसे खास और आकर्षक विशेषता होगी।

Read More :  PM Modi CG Visit: आज छत्तीसगढ़ के दौरे पर पीएम मोदी, 33,700 करोड़ रुपये के विकासकार्यों की देंगे सौगात, इन परियोजनाओं का करेंगे शुभारंभ

आस्था का प्रमुख केंद्र

Maa Kaushalya Dham Balod:  श्री जामड़ी पाटेश्वर धाम केवल आज ही नहीं, बल्कि कई वर्षों से श्रद्धालुओं के लिए आस्था का प्रमुख केंद्र बना हुआ है। दूर-दूर से भक्त यहाँ दर्शन के लिए आते हैं, जिससे पूरे क्षेत्र में भक्तिमय वातावरण बना रहता है। इस धाम में पिछले सात वर्षों से ‘सीता रसोई’ संचालित है, जहाँ आने वाले भक्तों के लिए निःशुल्क भोजन की व्यवस्था की गई है। जंगल के बीच स्थित इस धाम में भक्तों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाता है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।