Tandula Dam Balod: बालोद में तांदूला डेम छलका, तीन साल बाद फिर लौटा खूबसूरत नजारा, देखने दूर-दूर से आ रहे लोग
Tandula Dam Balod: बालोद में तांदूला डेम छलका, तीन साल बाद फिर लौटा खूबसूरत नजारा, देखने दूर-दूर से आ रहे लोग
Tandula Dam Balod/Image Source: IBC24
- बालोद का तांदूला डेम फिर से छलका,
- तीन साल बाद तांदूला डेम में ओवरफ्लो,
- प्राकृतिक सौंदर्य ने लोगों को किया मंत्रमुग्ध,
बालोद: Balod News: बालोद जिले के तांदूला डेम के जलस्तर में इस वर्ष फिर से वह उत्साह और उमंग लौट आई है, जिसका यहां के लोग कई सालों से इंतजार कर रहे थे। पिछले तीन वर्षों से डेम में जलस्तर ऐसा नहीं रहा कि वह छलक सके लेकिन इस बार बरसात के मौसम में तांदूला डेम में पानी की भरमार हो गई है और डेम के जल के छलकते नजारे ने लोगों का मन मोह लिया है। Tandula Dam Balod
Tandula Dam Balod: जल जीवन का स्रोत माने जाने वाले तांदूला डेम का यह दृश्य न केवल स्थानीय निवासियों के लिए आनंद का कारण बना है बल्कि दूर-दराज से भी पर्यटक और स्थानीय लोग इस मनोरम नज़ारे को देखने के लिए यहां आ रहे हैं। छलकते हुए डेम की सुंदरता ने पूरे इलाके का स्वरूप ही बदल दिया है और इस प्राकृतिक दृश्य ने सभी का मन प्रफुल्लित कर दिया है।
Tandula Dam Balod: बालोद को जिला बनने के बाद तांदूला डेम में यह ओवरफ्लो की स्थिति पांचवीं बार बनी है, जो इस क्षेत्र की जल संरक्षण व्यवस्था और प्राकृतिक संसाधनों की समृद्धि को दर्शाता है। स्थानीय प्रशासन भी इस अवसर पर जल संरक्षण के महत्व को लेकर जागरूकता बढ़ाने में सक्रिय है।

Facebook



