Tandula Dam Balod: बालोद में तांदूला डेम छलका, तीन साल बाद फिर लौटा खूबसूरत नजारा, देखने दूर-दूर से आ रहे लोग

Tandula Dam Balod: बालोद में तांदूला डेम छलका, तीन साल बाद फिर लौटा खूबसूरत नजारा, देखने दूर-दूर से आ रहे लोग

Tandula Dam Balod: बालोद में तांदूला डेम छलका, तीन साल बाद फिर लौटा खूबसूरत नजारा, देखने दूर-दूर से आ रहे लोग

Tandula Dam Balod/Image Source: IBC24

Modified Date: September 4, 2025 / 10:24 am IST
Published Date: September 4, 2025 10:24 am IST
HIGHLIGHTS
  • बालोद का तांदूला डेम फिर से छलका,
  • तीन साल बाद तांदूला डेम में ओवरफ्लो,
  • प्राकृतिक सौंदर्य ने लोगों को किया मंत्रमुग्ध,

बालोद: Balod News: बालोद जिले के तांदूला डेम के जलस्तर में इस वर्ष फिर से वह उत्साह और उमंग लौट आई है, जिसका यहां के लोग कई सालों से इंतजार कर रहे थे। पिछले तीन वर्षों से डेम में जलस्तर ऐसा नहीं रहा कि वह छलक सके लेकिन इस बार बरसात के मौसम में तांदूला डेम में पानी की भरमार हो गई है और डेम के जल के छलकते नजारे ने लोगों का मन मोह लिया है। Tandula Dam Balod

Read More : पहले भतीजे ने मौसी को बेहोश कर किया रेप… फिर बर्बर हत्या, दरिंदे ने शव को बक्से में छिपाया, सामने आई मर्डर मिस्ट्री की पूरी कहानी

Tandula Dam Balod: जल जीवन का स्रोत माने जाने वाले तांदूला डेम का यह दृश्य न केवल स्थानीय निवासियों के लिए आनंद का कारण बना है बल्कि दूर-दराज से भी पर्यटक और स्थानीय लोग इस मनोरम नज़ारे को देखने के लिए यहां आ रहे हैं। छलकते हुए डेम की सुंदरता ने पूरे इलाके का स्वरूप ही बदल दिया है और इस प्राकृतिक दृश्य ने सभी का मन प्रफुल्लित कर दिया है।

 ⁠

Read More : ‘हम आदिवासी हैं, हम हिंदू नहीं हैं’, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार का बड़ा बयान, कहा- समाज को खुद पर गर्व होना चाहिए

Tandula Dam Balod: बालोद को जिला बनने के बाद तांदूला डेम में यह ओवरफ्लो की स्थिति पांचवीं बार बनी है, जो इस क्षेत्र की जल संरक्षण व्यवस्था और प्राकृतिक संसाधनों की समृद्धि को दर्शाता है। स्थानीय प्रशासन भी इस अवसर पर जल संरक्षण के महत्व को लेकर जागरूकता बढ़ाने में सक्रिय है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।