Umang Singhar Statement: ‘हम आदिवासी हैं, हम हिंदू नहीं हैं’, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार का बड़ा बयान, कहा- समाज को खुद पर गर्व होना चाहिए

Umang Singhar Statement: 'हम आदिवासी हैं, हम हिंदू नहीं हैं', नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार का बड़ा बयान, कहा- समाज को खुद पर गर्व होना चाहिए Chhindwara News

  •  
  • Publish Date - September 4, 2025 / 09:43 AM IST,
    Updated On - September 4, 2025 / 09:43 AM IST

Umang Singhar Statement/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • छिंदवाड़ा में उमंग सिंघार का बड़ा बयान,
  • "हम आदिवासी हैं, हम हिंदू नहीं हैं"
  • आदिवासी समाज को खुद पर गर्व होना चाहिए- सिंघार

छिंदवाड़ा/अजय द्विवेदी : Chhindwara News: बुधवार देर रात अपने अल्प प्रवास पर छिंदवाड़ा पहुँचे मध्यप्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार स्थानीय जिला कांग्रेस कार्यालय में म.प्र. आदिवासी विकास परिषद की बैठक एवं सम्मान समारोह में शामिल हुए। इस दौरान समारोह को संबोधित करते हुए उमंग सिंघार ने ऐसा बयान दे दिया, जो आगामी समय में राजनीतिक गलियारों में चर्चा का केंद्र बिंदु बन सकता है। Umang Singhar Statement

Read More : पहले भतीजे ने मौसी को बेहोश कर किया रेप… फिर बर्बर हत्या, दरिंदे ने शव को बक्से में छिपाया, सामने आई मर्डर मिस्ट्री की पूरी कहानी

Umang Singhar Statement: दरअसल उमंग सिंघार ने आदिवासी समाज को एकजुट रहने की बात कहते हुए कहा की किसी समाज को सम्मान देना बुरी बात नहीं है। बहुत सालों पहले जो वर्ण व्यवस्था बनाई गई, उसमें क्या स्थिति रही, क्या मनुवाद रहा यह आप सब जानते हैं। हम प्रकृति पूजक हैं और मैं तो कहता हूँ गर्व से कहो हम आदिवासी हैं, हम हिन्दू नहीं हैं। यह बात मैं कई सालों से कह रहा हूँ। और वह सबरी थी जिसने राम को झूठे बैर खिलाए थे वह भी आदिवासी ही थी।

Read More : सावधान! अब सोशल मीडिया पर फैलाई अफवाह तो जाएंगे जेल, पुलिस आयुक्त ने जारी किया प्रतिबंधात्मक आदेश

Umang Singhar Statement: नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे महाआर्यमान के एमपीसीसीबी के अध्यक्ष बनने के सवाल पर उमंग सिंगार ने कहा कि बड़े लोगों ने हर संस्था को अपनी बपौती बना लिया है निष्पक्ष रूप से चुनाव हो तो कई चीज़ें होती हैं जैसे वहां अमित शाह के लड़के बैठे हुए हैं। खेल में राजनीति नहीं होनी चाहिए ये सभी राजनैतिक दलों को सोचना चाहिए राजनैतिक क्षेत्र में लड़ें, खेल के मैदान में क्यों कब्जा कर रहे हो। इसके साथ ही प्रदेश के कई जिलों में आदिवासियों की जमीन कन्वर्ट के सवाल पर उमंग सिंघार ने कहा कि हम लगातार इस मुद्दे को सड़क व सदन में उठा रहे हैं लेकिन सरकार इस पर चर्चा करना नहीं चाहती सरकार आदिवासियों की जमीन छीनना चाहती है।

"उमंग सिंघार बयान छिंदवाड़ा" क्या है और यह क्यों चर्चा में है?

"उमंग सिंघार बयान छिंदवाड़ा" में नेता प्रतिपक्ष ने कहा, "हम आदिवासी हैं, हम हिन्दू नहीं हैं", जिससे राजनीतिक हलकों में बहस छिड़ गई है।

"उमंग सिंघार बयान छिंदवाड़ा" किस कार्यक्रम के दौरान दिया गया था?

यह बयान उन्होंने म.प्र. आदिवासी विकास परिषद की बैठक एवं सम्मान समारोह के दौरान जिला कांग्रेस कार्यालय, छिंदवाड़ा में दिया।

क्या "उमंग सिंघार बयान छिंदवाड़ा" पर किसी राजनीतिक पार्टी ने प्रतिक्रिया दी है?

अभी तक विपक्षी दलों ने गंभीर राजनीतिक प्रतिक्रिया नहीं दी है, लेकिन इस बयान से विवाद और चर्चाओं की शुरुआत हो गई है।

"उमंग सिंघार बयान छिंदवाड़ा" में आदिवासी जमीनों पर क्या कहा गया?

उन्होंने कहा कि सरकार आदिवासियों की जमीन छीनना चाहती है और वह इस मुद्दे को सड़क और सदन दोनों जगह उठाते रहेंगे।

"उमंग सिंघार बयान छिंदवाड़ा" में खेल संघों पर भी कुछ कहा गया?

हाँ, उन्होंने कहा कि राजनीति को खेल संगठनों से दूर रखना चाहिए और आरोप लगाया कि बड़े नेताओं ने संस्थाएं "बपौती" बना ली हैं।