Satna Crime News: पहले भतीजे ने मौसी को बेहोश कर किया रेप… फिर बर्बर हत्या, दरिंदे ने शव को बक्से में छिपाया, सामने आई मर्डर मिस्ट्री की पूरी कहानी

Satna Crime News: पहले भतीजे ने मौसी को बेहोश कर किया रेप... फिर बर्बर हत्या, दरिंदे ने शव को बक्से में छिपाया, सामने आई मर्डर मिस्ट्री की पूरी कहानी

  • Reported By: Mridul Pandey

    ,
  •  
  • Publish Date - September 4, 2025 / 09:07 AM IST,
    Updated On - September 4, 2025 / 09:09 AM IST

Satna Crime News/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • सतना में हैवानियत,
  • भतीजे ने मौसी से किया रेप,
  • भतीजे ने शव छिपाया बक्से में,

सतना: Satna Crime News:  मध्यप्रदेश के सतना जिले के मैहर में हुई एक खौफनाक हत्या ने पूरे क्षेत्र को झकझोर दिया। इस घटना में रिश्तों की पवित्रता को तार-तार करते हुए एक भतीजे ने ना सिर्फ अपनी मौसी को पहले हवस का शिकार बनाया बल्कि गला दबाकर मौत के घाट भी उतार दिया। जब शव को ठिकाने लगाने में आरोपी नाकाम रहा तो लास को घरके ही एक बक्से में छिपा दिया और फरार हो गया। इस घटना का खुलासा करते हुए मैहर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इस सनसनीखेज मामले ने न केवल समाज बल्कि पूरे पुलिस अमले को भी स्तब्ध कर दिया।

Read More : मध्य प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट, अगले तीन दिनों तक 26 जिलों में जमकर बरसेंगे बादल, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

Satna Crime News:  तारीख 31 अगस्त जब फरियादी सुरेश चौधरी थाने पहुंचे और बताया कि उनकी बहन अनीता चौधरी घर से गायब है। गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने तलाश शुरू की। जब पुलिस ने अनीता के घर का दरवाजा खोला तो अंदर का नजारा रोंगटे खड़े करने वाला था। कमरे में खून फैला हुआ था और एक लोहे के बक्से से तेज दुर्गंध आ रही थी और उसमे ताला लगा हुआ था। जब बक्सा खोला गया तो उसमें अनीता का शव मिला। सिर पर गंभीर चोट और खून के निशान थे यह समझते देर नहीं लगी कि यह साधारण गुमशुदगी का मामला नहीं बल्कि यह एक सोची समझी वारदात है जिसे बड़ी ही बेरहमी से अंजाम दिया गया है।पुलिस अधीक्षक मैहर सुधीर अग्रवाल ने मामले की गंभीरता को देखते हुए कोतवाली प्रभारी अनिमेष दिवेदी के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की। शुरुआती जांच में पता चला कि घटना की रात मृतिका के घर आने-जाने वालों में उसका भतीजा किशन चौधरी भी शामिल था। तकनीकी साक्ष्यों और पड़ोसियों से पूछताछ में किशन का व्यवहार संदिग्ध पाया गया। पुलिस ने जब उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने अपराध स्वीकार कर लिया।

Read More : सावधान! अब सोशल मीडिया पर फैलाई अफवाह तो जाएंगे जेल, पुलिस आयुक्त ने जारी किया प्रतिबंधात्मक आदेश

Satna Crime News:  आरोपी किशन चौधरी ने पुलिस को बताया कि 28 अगस्त की रात वह अपनी मौसी अनीता के घर आपराधिक नीयत से गया था। मौसी को अकेला पाकर पहले उसने लोहे की रॉड से सिर पर वार कर दिया, जिससे वह बेहोश हो गई। इसके बाद उसने मौसी के साथ दुष्कर्म किया। अपराध को छिपाने और पकड़े जाने के डर से उसने गला दबाकर हत्या कर दी। वारदात के बाद कमरे में रखे बक्से से जेवर और नकदी निकाल ली तथा शव को उसी बक्से में डालकर ऊपर कपड़े रखकर ताला लगा दिया। घर को बाहर से बंद कर आरोपी अपने गांव लौट गया। आरोपी ने पुलिस पूछताछ में यह भी बताया कि चोरी किए गए सोने-चांदी के जेवर और नकदी उसने अपने घर के पीछे छिपाकर रखे थे। पुलिस ने आरोपी के मेमोरेंडम के आधार पर करीब 55 हजार रुपये के जेवर बरामद किए। इतना ही नहीं, सबूत मिटाने के लिए आरोपी ने अपना मोबाइल फोन भी फॉर्मेट कर दिया था।

Read More : छत्तीसगढ़ कांग्रेस में बड़ी एंट्री! पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष और उनकी पत्नी ने थामा कांग्रेस का हाथ, बोले- अब नए जोश के साथ करेंगे काम

इस खुलासे के बाद पुलिस ने आरोपी किशन चौधरी 22 वर्ष जो ग्राम तिघरा थाना सभापुर जिला सतना का निवासी है के खिलाफ हत्या, दुष्कर्म और चोरी की गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। बहरहाल घटना ने रिश्तों की गरिमा और सामाजिक ताने-बाने को हिला कर रख दिया है। मौसी-भतीजे जैसे पवित्र रिश्ते को कलंकित कर आरोपी ने मानवता को शर्मसार कर दिया है।

"सतना मैहर हत्या कांड" कब और कहां हुआ?

यह घटना 28 अगस्त 2025 की रात मध्यप्रदेश के सतना जिले के मैहर कस्बे में हुई थी।

"सतना मैहर हत्या कांड" में आरोपी कौन है और पीड़िता से उसका क्या रिश्ता था?

आरोपी का नाम किशन चौधरी (22 वर्ष) है, जो पीड़िता अनीता चौधरी का भतीजा था।

"सतना मैहर हत्या कांड" का खुलासा कैसे हुआ?

31 अगस्त को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस जब पीड़िता के घर पहुंची तो लोहे के बक्से में बंद शव मिलने के बाद यह मामला उजागर हुआ।

"सतना मैहर हत्या कांड" में आरोपी ने अपराध कबूल किया या नहीं?

हां, आरोपी किशन चौधरी ने पूछताछ में अपराध स्वीकार किया, और पुलिस को चोरी किया गया जेवर व नकदी भी सौंपा।

"सतना मैहर हत्या कांड" में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कौन-कौन सी धाराएं लगाई हैं?

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म, हत्या, चोरी और साक्ष्य मिटाने की धाराओं में मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।