Balod News: फूलों की तरह इससे सजा मंडप, फिर दूल्हा-दुल्हन को सबसे सामने ही करना पड़ा ये काम
फूलों की तरह इससे सजा मंडप, फिर दूल्हा-दुल्हन को सबसे सामने ही करना पड़ा ये काम The bride and groom had to do this work in front of everyone
The bride and groom got married by putting a poster of water conservation on the mandap
बालोद। अक्सर नुक्कड़ नाटक या चौक चौराहों में पोस्टर लगाकर जल संरक्षण का संदेश देते हुए आपने देखा होगा, लेकिन बालोद जिले के दल्लीराजहरा में दूल्हा-दुल्हन ने जल संरक्षण को लेकर अनोखी पहल की। मंडप में स्लोगन के माध्यम से ग्रामीणों को जल संरक्षण का संदेश दिया। इस नव दंपति ने पेड़ भी लगाया।

जी हां, नव दंपत्ति ने अपने नए जीवन की शुरुआत जल संरक्षण का संदेश देते हुए की। इस अनोखी शादी के साक्षी बाराती-घराती सहित ग्रामीण भी बने। शादी जिले के दल्लीराजहरा स्थित वार्ड क्रमांक 17 निवासी दूल्हा संजय कुमार एवं ग्राम सीताक़सी निवासी दुल्हन खिलेश्वरी के साथ दल्लीराजहरा में हि संपन्न हुआ। इस दौरान मंडप को जल सरंक्षण के संदेश से सजाया गया था। शादी के दौरान मंडप में ही इनके द्वारा जल बचाने का संदेश दिया गया। IBC24 से मोहनदास मानिकपुरी की रिपोर्ट
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Facebook



