Devendra Yadav On Bjp: रिहाई के बाद जिले के दौरे पर निकले विधायक देवेंद्र यादव, कांग्रेस नेताओं के घर पड़ रहे ED के छापे को लेकर BJP पर साधा निशाना
Devendra Yadav On Bjp: रिहाई के बाद जिले के दौरे पर निकले विधायक देवेंद्र यादव, कांग्रेस नेताओं के घर पड़ रहे ED के छापे को लेकर BJP पर साधा निशाना
Devendra Yadav On Bjp/ Image Credit: IBC24 File
- विधायक देवेंद्र यादव आज रिहाई के बाद बलौदा बाजार जिले के दौरे पर रहे।
- जहां उनके सैकड़ों समर्थकों ने जोशीला स्वागत किया।
- इस बीच देवेंद्र यादव ने सरकार पर हमला बोला।
- ईडी के छापे पर बीजेपी पर निशाना साधा।
बलौदा बाजार। Devendra Yadav On Bjp: हिंसा आगजनी मामले में लम्बे समय से जेल में बंद रहे भिलाई विधायक देवेंद्र यादव आज रिहाई के बाद बलौदा बाजार जिले के दौरे पर रहे। इस बीच देवेंद्र यादव बलौदा बाजार पहुंचकर अम्बेडकर चौक में अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। जहां उनके सैकड़ों समर्थकों ने जोशीला स्वागत किया। वहीं देवेंद्र यादव अपने समर्थकों के साथ बाबा गुरु घासीदास जी की जन्मस्थली गिरोदपुरी धाम पहुंचकर मुख्य मंदिर मेरे पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया।
वहीं देवेंद्र यादव ने कहा हर साल 1 जनवरी को वे बाबा जी का आशीर्वाद लेने आते थे, लेकिन इस बार कारावास में रहने के कारण नहीं आ पाए थे जिसके चलते वे आज आये है। इस बीच देवेंद्र यादव ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि,आज हमने पूजा अर्चना की ताकि सरकार को अब सदबुद्धि आ जानी चाहिए।
Devendra Yadav On Bjp: वहीं हिंसा आगजनी मामले मे जेल में बंद निर्दोषों को जल्द रिहा कर देना चाहिए। प्रदेश में लगातार कांग्रेस नेताओं के घर पड़ रहे ईडी के छापे पर देवेंद्र ने कहा कि, अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और हमारे आवाज को बीजेपी की सरकार दबाने की कोशिश कर रही है, लेकिन हम डरने वाले नहीं है।

Facebook



