Congress instigated people in Baloda Bazar: ‘कांग्रेस ने किया 15000 लोगों के खाने की व्यवस्था, किया लोगों को भड़काने का काम’ बलौदाबाजार हिंसा पर आया बड़ा अपडेट
Congress instigated people in Baloda Bazar: 'कांग्रेस ने किया 15000 लोगों के खाने की व्यवस्था, किया लोगों को भड़काने का काम' बलौदाबाजार हिंसा पर आया बड़ा अपडेट
Balodabazar News
बलौदा बाजार: Congress instigated people in Baloda Bazar छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार जिले में हुई हिंसा को लेकर सियासी गलियारों में लगी आग शांत होने का नाम ही नहीं ले रही है। रोजाना मामले में नया मोड़ आ रहा है। वहीं दूसरी ओर पक्ष और विपक्ष के बीच इस घटना को लेकर जमकर सियासत हो रही है। सियासी बयानबाजी के इस दौर में मंत्री दयाल दास बघेल का बड़ा बयान सामने आया है।
Congress instigated people in Baloda Bazar मंत्री दयाल दास बघेल ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि कांग्रेस समाज को भड़काने का काम कर रही है। हिंसा में समाज को भड़काने का षड्यंत्र कांग्रेस का है, कांग्रेस ने ही 15000 लोगों के खाने की व्यवस्था की थी। उन्होंने मौके पर विधायक देवेंद्र यादव की मौजूदगी को लेकर भी सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने पूछा है कि क्या देवेंद्र यादव सतनामी हैं?
वहीं, बलोदाबाजर जांच दल जाने पर मंत्री केदार कश्यप ने कहा है कि जो तथ्यात्मक जानकारी आएगी उस पर कार्रवाई होगी। षड्यंत्र किसका है? कौन शामिल है? सारी जानकारी आ रही है। भूपेश बघेल और कांग्रेसी असामाजिक तत्व के साथ क्यों खड़े है? पूरी कांग्रेस ऐसे तत्व के साथ खड़ी है। कांग्रेस व्यवस्था बनाने के लिए काम करे, भड़काने के लिए नहीं। कांग्रेस चुनावी हार का ठीकरा अधिकारी और संस्था पर न फोड़े, राजनीतिक लाभ के लिए जो कर रही, वह दुर्भाग्यजनक है।
बता दें कि इससे पहले खाद्य मंत्री दयालदास बघेल और राजस्व मंत्री टंक राम वर्मा ने मंगलवार शाम यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि बलौदाबाजार में प्रदर्शन और आगजनी की घटना में कुछ विधायकों सहित कांग्रेस के नेता शामिल थे। बघेल ने कहा, ‘कार्यक्रम (विरोध प्रदर्शन) में कुछ लोगों ने सतनामी समाज को बदनाम करने के लिए आगजनी, लूट, सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने, हत्या के प्रयास जैसे गंभीर अपराध किए, जो निंदनीय है। सब कुछ योजनाबद्ध तरीके से अंजाम दिया गया। असामाजिक तत्वों ने करीब 150 दोपहिया और चार पहिया वाहनों को आग के हवाले कर दिया।’

Facebook



