Simga Aaropi Farar: पूछताछ के बाद थाने से फरार हुआ चोरी का आरोपी.. एक ASI समेत 5 पुलिसकर्मी सस्पेंड
Simga Thana Aaropi Farar
बलौदा बाजार: जिले के सिमगा पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आई है। जिसमे चोरी के दो आरोपी में से एक आरोपी पुलिस के लापरवाही के चलते पुलिस थाने से ही फरार हो गए। (Simga Thana Aaropi Farar) आरोपी के फरार होने के बाद बलौदा बाजार एसएसपी दीपक झा ने सिमगा पुलिस थाना के 3 आरक्षक, एक हवलदार और एक एएसआई को निलंबित कर दिया।
Minor girl raped: 15 साल की लड़की का अपहरण कर डेढ़ महीने तक करता रहा बलात्कार, आरोपी गिरफ्तार
दरअसल पूरा मामला चोरी का है। बीते दिनों सूने मकान से करीब 2लाख रुपए का सामान चोरी हुआ था, जिस पर लगातार सिमगा पुलिस द्वारा छानबीन जारी थी। छानबीन के दौरान पता चला कि आरोपी उड़ीसा राज्य में है। पता चलते ही पुलिस द्वारा आरोपी को उड़ीसा के पुरी से गिरफ्तार किया गया और गिरफ्तारी के बाद पूछताछ के लिए सिमगा पुलिस थाना लाया गया। आरोपी के साथ पूछताछ होने के बाद आरोपी द्वारा चोरी करना कबूल किया गया।
जिसके बाद दो आरोपी में से एक आरोपी पुलिस थाने से फरार हो गया। पुलिस थाने से फरार होने के बाद पुलिस कर्मियों की लापरवाही को देखते हुए बलौदा बाजार एसएसपी दीपक झा द्वारा सिमगा थाना के तीन आरक्षक एक हवलदार और एक एएसआई को निलंबित कर दिया। वही फरार आरोपी का खोजबीन अभी जारी है। पुलिस टीम द्वारा पुलिस थाने में लगे कैमरा और सीसीटीवी कैमरा के माध्यम से चोरी के आरोपी का खोजबीन जारी है।

Facebook



